अग्रोहा धाम में 13 मार्च को भव्य होली मिलन समारोह का कार्यक्रम होगा - बजरंग गर्ग

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : वैश्य समाज के प्रतिनिधियों की एक आवश्यक बैठक अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में अग्रोहा धाम में 13 मार्च को दोपहर 3ः00 बजे होने वाला होली मिलन समारोह की तैयारी व अग्रोहा के विकास कराने पर विचार किया गया। अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने मंदिर में पूजा अर्चना करने के उपरांत उपस्थित प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि अग्रोहा धाम में 13 मार्च को भव्य होली मिलन समारोह पर भगवान श्री कृष्ण जी की रासलीला, श्री राधा कृष्ण जी, भगवान शिव पार्वती, बाबा हनुमान जी, भगवान श्री कृष्ण सुदामा आदि की सुंदर सुंदर झांकियां व राजस्थान के कलाकारों द्वारा चक्रधारी, मोमबत्ती नित्य व आग के गोले आदि कार्यक्रम होगा। जिसमें भारी संख्या में लोक परिवार सहित भाग लेंगे। बजरंग गर्ग ने कहा कि लगभग 14 करोड रुपए की लागत से अग्रोहा धाम का सौंदर्य करण करवाया गया है। जिसमें 250 कमरे का सौंदर्य करण व रामेश्वर धाम का विकास कार्य करवाया जा रहा है। 28 कमरे व दो हाल का सुंदर करण करवाया गया है। जिसके मीटिंग करने के लिए लगभग 500 व्यक्तियों की लोभी बनी हुई है। बजरंग गर्ग ने कहा कि अग्रोहा में ज्यादा से ज्यादा विकास कार्य हो और सरकार की तरफ नई नई योजना अग्रोहा में आए। उसके लिए हमारी केंद्र व प्रदेश सरकार से बातचीत चल रही है। जिसमें अग्रोहा में रिहायसी सेक्टर, शॉपिंग कंपलेक्स, इंडस्ट्रियल जोन, आईटीआई बनाने, अग्रोहा को उप तहसील बनाने आदि पर विचार चल रहा है। अग्रोहा में विकास होने से आम जनता को इसका लाभ मिलेगा।