महापौर ने आजाद नगर जलघर का निरीक्षण कर कहा शहरवासियों को गर्मी में मिलेगा पर्याप्त जल, - वर्षों से पुरानी मांग हुई पूरी: पार्षद पिंकी शर्मा

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल :  महापौर ने आजाद नगर जलघर का निरीक्षण कर कहा कि वार्ड-18 और वार्ड-19 के निवासियों को गर्मियों में पानी की किल्लत से नहीं जुझना पड़ेगा। इसके लिए व्यवस्थाएं की जा रही है। मेयर के साथ जनस्वास्थ्य विभाग के अधीक्षक अभियंता टीआर पंवार, पार्षद पिंकी शर्मा व तरुण शर्मा सहित जनस्वास्थ्य विभाग का स्टाफ मौजूद रहा।
महापौर ने गौतम सरदाना ने कहा कि आजाद नगर जलघर में चार नई मोटर लगाई है। इसके माध्यम से इस क्षेत्र में व्यवस्थित तरीके से जल सप्लाई की जा सकेगी। इसके अलावा फिल्टर स्टेशन भी बनाया जा रहा है। ताकि लोगों तक शुद्ध पेयजल की आपूर्ति हो।
पार्षद पिंकी शर्मा ने कहा पानी की किल्लत की मांग वर्षो पुरानी थी जो कि आज पूरी हुई  जिससे क्षेत्र वासियों को फायदा होगा वही स्वर्गीय नरेंद्र शर्मा का सपना पूरा हुआ।  प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा व महापौर  गौतम सरदाना के प्रयासों से पूरी हुई मैं उनका  धन्यवाद करती हूं
----------
वर्जन
वार्ड-18 और वार्ड-19 में गर्मी में समय में पानी की किल्लत न हो इसके लिए प्रबंध किए जा रहे है।
 - गौतम सरदाना, महापौर, हिसार।