हिसार को विश्व के मानचित्र पर प्रमुख शहर के रूप में विकसित करने की दिशा में अनेक परियोजनाओं पर कार्य जारी : उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने हिसार की विभिन्न विकास परियोजना को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों को हिदायत दी है कि वे परियोजनाओं को सिरे चढ़ाने में पूरी तत्परता और गंभीरता से कार्य करें। उन्होंने कहा कि आमजन की समस्याओं की निराकरण की दिशा में भी अधिकारी/कर्मचारी संवेदनशीलता के साथ अपने जिम्मेदारियों का निर्वहन करें। वे शुक्रवार को अर्बन एस्टेट स्थित अपने आवास पर आमजन की समस्याओं को सुन रहे थे। इस अवसर पर राज्यमंत्री अनूप धानक व बरवाला के विधायक जोगीराम सिहाग सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
उप-मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि प्रदेश सरकार इस बात के लिए प्रतिबद्ध है कि जन कार्यों का निपटान पूरी पारदर्शिता के साथ तय की गई अवधि में किया जाए। आमजन की समस्याएं सुनने के उपरांत उन्होंने इनके निराकरण की दिशा में जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हिसार शहर को न केवल देश बल्कि विश्व के मानचित्र पर प्रमुख शहर के रूप में स्थापित करने की दिशा में अनेक परियोजनाओं पर कार्य किया जा रहा है, जिनमें महाराजा अग्रसेन इंटीग्रेटिड एविएशन हब के रूप में विकसित करना सबसे प्रमुख कार्य है। इसके पश्चात यहां मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर विकसित किया जाएगा, जिससे हिसार औद्योगिक गतिविधियों में देश का प्रमुख शहर होगा। इसी प्रकार से हिसार में एलिवेटिड कॉरिडोर, हिसार-दिल्ली के बीच में हाई स्पीड रेल कॉरिडोर सहित आधारभूत ढांचे को मजबूत करने के लिए महत्वाकांक्षी योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है।