पठानकोट, संजय पुरी : हथियारों के बल पर कार और स्कूटी छीनने की दो घटनाओं को अंजाम देने का काम तीन स्थानीय युवाओं के गैंग द्वारा किया गया था। लमीनी और ढांगू पीर निवासी इन तीन युवाओं ने शार्टकट से पैसे कमाने को लेकर हाल ही में गैंग बनाया था। एसएसपी सुरेंद्र लांबा ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि तीन में से दो आरोपितों को गिरफ्तार करने के साथ ही पुलिस द्वारा इनसे छीनी गई कार और स्कूटी भी बरामद कर ली गई है। एसएसपी ने बताया कि आरोपितों से दो देसी पिस्तौल और दो जिदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं। एसएसपी सुरेंद्र लांबा ने बताया कि जल्द ही तीसरे फरार आरोपित को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बता दें कि छह मार्च को शहर की रामशरणम् कालोनी के ग्राउंड में कार सीख रही एक लड़की को पिस्तौल दिखाकर तीन युवक उससे कार छीनकर ले गए थे। लड़की के पिता की ओर से इस संबंध में पुलिस से शिकायत करने के बाद हरकत में आई पुलिस ने नाकाबंदी करवा दी थी। इसके चलते आरोपित कार छोड़कर फरार हो गए थे। इसके कुछ घंटे बाद ही आरोपितों ने सैली रोड पर एक युवक से स्कूटी छीन ली थी। इस दौरान आरोपितों द्वारा स्कूटी सवार युवकों को डराने के लिए फायर भी किया गया था। आज एसएसपी ने बताया कि शहर में हथियारों के बल पर कार और स्कूटी छीनने की दो घटनाओं को पुलिस द्वारा गंभीरता से लेते हुए आरोपितों की धरपकड़ के लिए अलग-अलग टीमें बनाई थीं। पीसीआर स्टाफ और सीआइए स्टाफ द्वारा भी इसमें मदद की गई। पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। इनकी पहचान एसएसपी द्वारा गौरव कुमार उर्फ लाली पुत्र राज कुमार निवासी उपरली लमीनी व लक्की खौसला उर्फ लाडी पुत्र राकेश कुमार निवासी ढांगू पीर बताई गई है, जबकि राजा निवासी ढांगू पीर को गिरफ्तार करना बाकी है। एसएसपी सुरेंद्र लांबा ने बताया कि स्कूटी व कार छीनने के आरोपितों को गिरफ्तार करने में पीसीआर इंचार्ज एएसआइ ब्रह्म दत्त, दमकल विभाग के सुखदेव राज, उनके भाई जगजीत सिंह और एएसआई हरमिदर सिंह द्वारा विशेष भूमिका निभाई गई। एसएसपी ने इन सभी को सम्मानित भी किया।
……………
चारी करने के आरोपित भी किए काबू: एसएसपी सुरेंद्र लांबा
एसएसपी सुरेंद्र लांबा ने बताया कि पिछले दिनों शहर में अलग-अलग जगह चोरी की घटनाओं को अंजाम देने के कुछ आरोपितों को भी गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि कुछ आरोपितों की पहचान हो गई है। उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।