जिला परिषद के सीईओ ने चिन्हित व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ तत्परता से दिलवाने के दिए निर्देश

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : जिला परिषद के सीईओ एवं मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के जोनल हैड कुलभूषण बंसल ने खंड हिसार प्रथम में योजना के तहत आयोजित किए गए मेलों में चिन्हित व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ तत्परता के साथ मुहैया करवाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
वे शुक्रवार को लघु सचिवालय परिसर स्थित अपने कार्यालय में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ चिन्हित परिवारों के आवेदन पत्रों के तहत की जाने वाली कार्यवाही हेतु समीक्षा बैठक ले रहे थे। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे प्राथमिकता के आधार पर चिन्हित परिवारों को योजनाओं का लाभ देना सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना के तहत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के नागरिकों का  विभिन्न विभागों के द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं के साथ जोडक़र लाभांवित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत चिन्हित परिवारों को लाभान्वित करने के लिए तीसरे चरण के मेले भी लगाए जाएंगे।
एलडीएम विजय कुमार ने बैंक ऋण से संबंधित की जाने वाली कार्यवाही के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी विशाल बाजवा, पशुपालन विभाग के एसडीओ डॉ रविंद्र कौशिक, बागवानी विकास अधिकारी जश्नप्रीत कौर, ग्राम सचिव विनोद कुमार श्योराण, सुधीर लेखराज, ईश्वर सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।