हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा नशामुक्त भारत अभियान के तहत शुक्रवार को लघु सचिवालय परिसर स्थित जिला सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में युवाओं एवं बच्चों को विभिन्न प्रकार के नशों की लत से बचाने के लिए संगठनों, स्वयं सेवी संस्थाओं, नेहरू युवा केंद्र तथा युवा क्लबों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के राज्य समन्वयक अवनीत एवं नितिका शर्मा ने कार्यशाला में आए हुए मास्टर वालंटियर को अपने-अपने क्षेत्रों में युवाओं को नशे की लत से बचाने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए हैं। नशामुक्त भारत अभियान के प्रथम चरण में 272 जिलों में 14 हजार मास्टर वॉलिंटियर बनाए गए हैं। इस अभियान के तहत जिला स्तर पर कमेटियों का गठन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शिक्षण संस्थाओं में भी विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार के नशो से बचाने के लिए नुक्कड़ नाटक, पेंटिंग, निबंध लेखन जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित करने के साथ-साथ कार्यशाला भी आयोजित की जा रही हैं। कार्यशाला में नशे की लत से बचने के लिए एक सॉर्ट फिल्म भी दिखाई गई।
मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी अनुष्का मिश्रा ने बताया कि नशामुक्त हिसार को लेकर 14 मार्च को स्थानीय लघु सचिवालय परिसर में एक कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यशाला में सामाजिक संगठनों, स्वयं सेवी संस्थाओं, युवा क्लबों, नेहरू युवा केंद्र, जनप्रतिनिधि, आंगनवाड़ी एवं आशा वर्कर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी भाग लेंगे। जिला समाज कल्याण अधिकारी इंद्रा यादव ने जिले में नशा मुक्त अभियान के तहत किए जाने वाले कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यशाला में नशामुक्त भारत अभियान के तहत शपथ भी दिलाई गई।
कार्यशाला में समाज कल्याण विभाग से सहायक धर्मबीर सिंह पान्नू,, सतबीर शर्मा, राहुल शर्मा, कपूर सिंह आर्य, मनीष कुमार, रणधीर सिंह, संजय कुमार, सतीश कुमार आदि उपस्थित थे।