सेमग्रस्त एवं जलभराव की समस्या से निजात दिलाने में कारगर सिद्घ हो रहे है वर्टिकल ड्रेनेज सिस्टम

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : सेमग्रस्त एवं जलभराव की समस्या से किसानों को स्थाई निजात दिलाने के लिए लगाए जा रहे वर्टिकल ड्रेनेज सिस्टम कारगर सिद्घ हो रहे हैं। यह सिस्टम पर सरकार द्वारा किसानों के खेतों में नि:शुल्क लगाए जा रहे हैं।
यह जानकारी देते हुए सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी मुकेश शर्मा ने बताया कि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग व काड़ा द्वारा जिले के किसानों को सेम एवं जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए वर्टिकल ड्रेनेज सिस्टम स्थापित करने की प्रक्रिया जारी है। यह सिस्टम गांव सिंघवा, मदनहेड़ी में लगाए जा चुके हैं। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा जिले के गांव लाडवा, सातरोड़ खास व कलां तथा काड़ा द्वारा खरकड़ी, घिराए व खानपुर में इस परियोजना के तहत वर्टिकल ड्रेनेज सिस्टम शीघ्र लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा किसानों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने के लिए विभिन्न योजनाएं एवं कार्यक्रम प्रभावशाली ढंग से संचालित किए जा रहे हैंं। राज्य सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं पर किसानों को अनुदान का लाभ भी दिया जा रहा है। वर्टिकल ड्रेनेज सिस्टम जिस पर लगभग 8.50 लाख रुपये की लागत आती है, सरकार द्वारा किसानों के खेतों में नि:शुल्क लगाए जा रहे हैं। सौर उर्जा से चलित इस सिस्टम के तहत भूमिगत नौ इंच पाइप लाइन, पांच किलोवाट की मोटर तथा सोलर पैनल भी लगाए जाते हैं।  इस सिस्टम के तहत 8 इंच पाइप के द्वारा पानी को डीवाटरिंग किया जाता है।
सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी ने बताया कि कृषि विभाग द्वारा गांव लाडवा में स्थापित किए जा रहे वर्टिकल ड्रेनेज सिस्टम का शिल्यानास 12 मार्च को प्रात: 11 बजे कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल करेंगे। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ-साथ अनेक किसान भी उपस्थित रहेंगे।