मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत 14 मार्च को उकलाना मंडी में लगाया जाएगा मेला

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत 14 मार्च को प्रात: 9 बजे राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय उकलाना मंडी में मेला आयोजित किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मेले में विभिन्न विभागों द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के माध्यम से चिन्हित व्यक्तियों को लाभान्वित किया जाएगा। मेलों में चिन्हित व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ प्रदान करके उनकी वार्षिक आमदनी 1 लाख से बढ़ाकर 1 लाख 80 हजार करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि मेले में ग्रामीण विकास विभाग, नगर निगम, विकास एवं पंचायत विभाग, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, पशुपालन एवं डेयरी विभाग, रोजगार विभाग, मत्स्य पालन विभाग, बागवानी विभाग, अनुसूचित जातिया एवं पिछड़े वर्ग कल्याण विभाग, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, रेडक्रॉस सोसायटी, महिला विकास निगम, बैंक तथा खादी एवं ग्रामोद्योग सहित विभिन्न विभागों द्वारा स्टाले लगाई जाएंगी। चिन्हित व्यक्तियों को निर्धारित तिथि एवं समय पर पहुंचने के लिए एसएमएस के माध्यम से सूचना दी जा चुकी है।