हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : अनाज मंडी के आढ़तियों ने समस्या समाधान करने के लिए हरियाणा के राज्यपाल बण्डारू दत्तारेय व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नाम ज्ञापन जिला प्रशासन के माध्यम से हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव बजरंग गर्ग के नेतृत्व में दिया। इस मौके पर व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि किसान की हर फसल आढ़तियों के माध्यम से खरीद होनी चाहिए और आढ़तियों को फसल खरीद की 2.5 प्रतिशत पूरी आढ़त आढ़तियों को मिलनी चाहिए। बजरंग गर्ग ने कहा कि धान व गेहूं पर मार्केट फीस व विकास शुल्क दोनों मिलाकर 1 प्रतिशत कि जाए, जो आज 4 प्रतिशत है। गेहूं उठान, बोरी सिलाई आदि का ठेके में आढ़ती एसोसिएशन को प्राथमिकता के आधार पर दिया जाए, मार्केटिंग बोर्ड द्वारा जो जटिले नियम बनाए हुए हैं। उन नियमों को व्यवहारिक बनाया जाए। जीएसटी कानून की तरफ मार्केटिंग कमेटी का लाइसेंस एक बार बनने के बाद बार-बार आढ़तियों के लाइसेंस रिन्यू करने का नियम नहीं होना चाहिए। मंडी की एक दुकान में तीन या चार आढ़तियों को व्यापार करने के लिए मार्केटिंग बोर्ड द्वारा लाइसेंस दिए जाए क्योंकि एक ही परिवार में पिता के साथ साथ 2-3 भाई व्यापार करते हैं, सभी को अलग-अलग व्यापार करने की इजाजत होनी चाहिए। बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार को मंडियों में सफाई व्यवस्था, पीने का पानी, सीवेज व्यवस्था, सड़क, चौकीदार व किसान विश्राम घर में मूलभूत सुविधा आदि की व्यवस्था जो चरमराई हुई है, उसमें पूरी तरह सुधार किया जाए ताकि किसान, आढ़तियों व मजदूरों को आ रही दिक्कतों से राहत मिल सके। इस अवसर पर अनाज मंडी जिला प्रधान पवन गर्ग, हिसार अनाज मंडी प्रधान रामू बरवाला, हॉस्पिटल प्रधान अनिल जैन, मंडी मंदिर प्रधान अशोक गुप्ता, खल बिनौला एसोसिएशन प्रधान त्रिलोक कंसल, मंडी पूर्व प्रधान संजय गोयल, निरंजन गर्ग, व्यापार मंडल सह सचिव बजरंग लाल असरावां व निरंजन गोयल, संजय नागपाल, अग्रवाल सभा पूर्व प्रधान पवन गोयल आदमपुरिया, विनोद बालसमंदिया, उकलाना मंडी प्रधान राजेश चौधरी, आदमपुर मंडी प्रधान दीनदयाल अग्रवाल, बरवाला मंडी प्रधान रतनलाल राजलीवाला, अग्रोहा ब्लॉक प्रधान आनंद मित्तल आदि प्रतिनिधि मौजूद थे।