हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : आम आदमी पार्टी की पंजाब जीत के बाद हरियाणा की राजनीति में भी बदलाव होने लगा है और आम आदमी पार्टी पूरे जोश में है, इसी के चलते बरवाला विधानसभा के सातरोड में हिसार नगर निगम के तहत आने वाले वार्ड 11 से बंटी सैनी ने अपने समर्थकों सहित आम आदमी पार्टी ज्वाइन की, बंटी सैनी का परिवार बीते 35 साल से कांग्रेस पार्टी से जुड़ा रहा व बंटी जी के पिता श्री मामन राम सैनी जी बीसी सेल के जिला अध्यक्ष रहे है।
बंटी सैनी वार्ड 11 में युवा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र नरवाल की अध्यक्षता में आम आदमी पार्टी ने शामिल, कार्यक्रम का नेतृत्व जोन अध्यक्ष लक्ष्य गर्ग ने किया, मौके पर पश्चिम हरियाणा संयुक्त सचिव सचिन जैन और फतेहाबाद युवा अध्यक्ष दीपक भांभू मौजूद रहे।
शामिल होने के बाद बंटी ने कहा कि अब देश प्रदेश में लोग भाजपा की नीतियों से परेशान हो चुके है और कांग्रेस पार्टी नेतृत्व विहीन हो चुकी है और अब देश का सुधार केवल अरविंद केजरीवाल जी के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी ही कर सकती है और पार्टी की शिक्षा स्वास्थ्य की नीति से प्रभावित हो कर वे आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे है और तन मन धन से पार्टी को मजबूत करेंगे।
मौके पर मौजूद रहे पश्चिम जोन अध्यक्ष लक्ष्य गर्ग ने कहा कि आम आदमी पार्टी पूरे जोन में मजबूत हो रही है और समाज कल्याण के हर बुद्धिजीवी आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहा है, हिसार जिले में बंटी के जुड़ने से संगठन को मजबूती मिलेगी।
लक्ष्य ने कहा कि आने वाले समय में और भी चर्चित चेहरे आम आदमी पार्टी में जुड़ेंगे और नगर निकाय चुनाव में बाकी सभी दलों को सफाया झाड़ू से करेंगे और सासंद सुशील गुप्ता के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी का परचम लहराएंगे।
इस मौके पर बन्नी सिंह सैनी उर्फ हीरो, राकेश सैनी, प्रवीण सैनी, हुशियारा सैनी, विकास सैनी, प्रदीप सैनी, सुशील धानक, सुखा सरदार, बलवंत सरदार, सुमित बाल्मिकी व अन्य स्थानीय लोग मौजूद रहे।