भगवा हुआ कानपुर देहात, इस बार भी विपक्ष खाली हाथ । अकबरपुर रनियां से प्रतिभा शुक्ला, सिकन्दरा से अजीत सिंह पाल,रसूलाबाद से पूनम संखवार व भोगनीपुर से राकेश सचान ने दर्ज की जीत

कानपुर देहात, लाल सिंह यादव रिपोर्टर :  कानपुर देहात।उ प्र विधान सभा चुनाव 2022में भाजपा ने जिले में इतिहास रच दिया।लगातार दूसरी बार चारों सीटो पर कमल खिला।
जनपद की अकबरपुर रनियां से विधानसभा सीट से पूर्व सांसद अनिल शुक्ला वारसी की पत्नी व मौजूदा भाजपा विधायक प्रतिभा शुक्ला ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सपा के डाॅ राम प्रकाश कुशवाहा को 13554मतो से हराकर लगातार दूसरी बार जीत हासिल की।प्रतिभा शुक्ला को 92550 मत तो डाॅ राम प्रकाश कुशवाहा को 78996 मत मिले।वहीं बसपा के विनोद कुमार पाल को 32136 व कांग्रेस के अंबरीश सिंह गौर को 1636 मतो से ही संतोष करना पड़ा ।भाजपा प्रत्याशी प्रदेश के इलेक्ट्रानिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री अजीत सिंह पाल ने प्रतिष्ठा बनी सिकन्दरा सीट पर मतगणना शुरू होने के पहले ही चरण से ही बढत बना कर रखी ।उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सपा के प्रभाकर पाण्डेय को 31379 मतो से हरा कर लगातार दूसरी बार जीत हासिल की।अजीत सिंह पाल को 88783 तो प्रभाकर पाण्डेय को 57404 मत मिले इस सीट पर औरैया निवासी बसपा प्रत्याशी लाल जी शुकला 35845 मत पाकर तीसरे व कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष नरेश चन्द्र 5117 वोट पाकर चौथे स्थान पर रहे ।
कन्नौज लोकसभा से जुङी रसूलाबाद (सुरक्षित)विधानसभा सीट से भाजपा की क्षेत्रीय अध्यक्ष पूनम संखवार ने सपा के पूर्व विधायक कमलेश चन्द्र दिवाकर को 21657 मतो से शिकस्त दी।पूनम संखवार को 91561 तो कमलेश चन्द्र दिवाकर को 69904 मत मिले।वही बसपा की सीमा सिंह को 28104मत व कांग्रेस की मनोरमा को 1305 वोट ही मिल सके।
वहीं बीहङ पटटी से जुङी भोगनीपुर विधानसभा सीट भाजपा प्रत्याशी व पूर्व सांसद राकेश सचान ने पूर्व विधायक स्व•योगेन्द्र पाल के पुत्र व सपा प्रत्याशी नरेन्द्र पाल सिंह को 12080मतो से शिकस्त दी।भाजपा प्रत्याशी  को यहाँ 87487 मत मिले, वहीं सपा के नरेन्द्र पाल को 75407 वोट मिले।तीसरे नम्बर पर रहे बसपा के जुनैद खान को 47186 मत, कांग्रेस के गोविन्द कुमार को 1511मत व आम आदमी पार्टी के जिलाअध्यक्ष आशुतोष पांडेय को 1446 मतो से सन्तोष करना पङा।इस तरह से भाजपा ने जिले की चारों सीटो पर एक बार फिर से जीत का परचम लहरा दिया।जीत से उत्साहित समर्थकों ने मिठाई बाटने के साथ साथ आतिशबाजी की और गुलाल उङाया ।