हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : मुआवजा व विभिन्न मांगों को लेकर तहसील कार्यालय के सामने जारी किसान सभा का धरना आज 11वें दिन में प्रवेश कर गया।आज के धरने की अध्यक्षता संयुक्त रूप से रामचंद्र बेनीवाल व रघुवीर सिंह मंडेरणा ने की जबकि मंच संचालन युवा किसान नेता अनिल बेंदा व सतवीर सिंह धायल ने किया।प्रेस को जारी बयान में तहसील सचिव सतबीर सिंह धायल ने कहा कि आदमपुर व बालसमन्द तहसीलों को खरीफ़ 2021 के मुआवजे के लिए और हिसार जिले के शहीद किसानों के बारे में किसी भी विधायक ने कोई आवाज विधानसभा में नहीं उठाई।उन्होंने कहा कि यदि किसानों की मांगों को पूरा नहीं किया गया तो शुक्रवार को दो बजे आदमपुर तहसील के किसान आंदोलन को तेज करने के लिए बड़ा फैसला लेंगे।आज के धरने को सतीश बेनीवाल,शीशराम,कपूर बगला,मनफूल छिम्पी,भूपसिंह बिजारणियां, दलीपसिंह राहड़, बलवंत सिंह सिवाच आदि ने संबोधित किया।धरने में जगत सिंह बेनीवाल,सीता राम बेनीवाल,महेंद्र स्वामी,पंकज बगला, सुरेश धानक, दिनेश सहारण,दशरथ बसवाना, सुल्तान पुनिया, बलराज बेनीवाल सहित सैकड़ों किसान उपस्थित थे।