खादी हमारे देश का गौरव : उपायुक्त

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल :   उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने कहा कि खादी हमारे देश का गौरव है। देश के नागरिकों में स्वदेशी उत्पादों की ओर रुझान बढ़ता जा रहा है।
वे वीरवार को सूर्य पैलेस में खादी और ग्रामोद्योग आयोग सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय तथा ग्रामीण सेवा मंडल डाया (हिसार) द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित प्रदर्शनी का शुभारंभ करने के पश्चात उपस्थित नागरिकों को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि आज़्ाादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत लगाई गई इस प्रदर्शनी में खादी ग्रामोद्योग इकाईयों द्वारा निर्मित उत्पादों के माध्यम से लोगों में जागरूकता आएगी। युवाओं में खादी के प्रति रुचि बढऩे के साथ-साथ विदेशों में भी खादी की मांग बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि खादी की मांग दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। आने वाला समय खादी एवं स्वदेशी उत्पादों का है। प्रदर्शनी में देश के विभिन्न राज्यों की खादी ग्रामोद्योग इकाईयों में निर्मित उत्पादों के साथ-साथ प्रदेश के विभिन्न जिलों की भी स्टाले लगाई गई हैं। खादी ग्रामोद्योग इकाईयों से जुड़े व्यक्तियों को भी इस प्रदर्शनी के माध्यम से आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेंगी। उन्होंने प्रदर्शनी में मिट्टी के बर्तन, न्यू मॉडल चरखा सहित सभी स्टालों का निरीक्षण किया और उत्पादों के बारे में जानकारी प्राप्त की।
खादी ग्रामोद्योग आयोग के राज्य निदेशक आई जवाहर ने उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी का स्वागत करते हुए कहा कि खादी एक आंदोलन है। खादी के क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित खादी ग्रामोद्योग की इकाइयां स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध करवाने में सार्थक सिद्घ हो रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत स्थापित की जाने वाली इकाइयों के तहत अनुदान का लाभ भी दिया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में उत्पादों की बिक्री की संभावनाएं कम होने के कारण शहर में प्रदर्शनी लगाई गई है। जिला उद्योग केंद्र के संयुक्त निदेशक जनक सिंह ने भी खादी ग्रामोद्योग इकाईयों के लिए क्रियान्वित की जा रही योजनाओं एवं कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस प्रदर्शनी में 75 स्टाले लगाई गई हैं।
इस अवसर पर खादी अनुभाग के सहायक निदेशक कुलदीप कुमार, बिरेंद्र कुमार, तकनीकी विशेषज्ञ अमित चोपड़ा, कुमारी रितु, जिला प्रबंधक खादी और ग्रामोद्योग बोर्ड सोनिका, समाज सेवी वर्षा जैन, प्रमोद शर्मा, संदीप अग्रवाल, राजेश सिंधू सहित विभिन्न खादी ग्रामोद्योग इकाईयों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।