जीवन में रक्तदान से बड़ा कोई महादान नहीं, रक्तदान करके हम पुण्य के भागी बन सकते हैं : राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल :  स्थानीय राजकीय महिला महाविद्यालय में आयोजित रक्तदान शिविर एवं सेमिनार में राज्य सभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हम बड़े भाग्यशाली हैं, कि रक्तदान करके किसी के जीवन की रक्षा कर सकते है। जीवन में रक्तदान से बड़ा कोई महादान नहीं है। रक्तदान करके हम पुण्य के भागी बनते हैं और किसी का कीमती जीवन बचाया जा सकता है। यह एक महादान है और समय-समय पर हमें यह महादान करते रहना चाहिए। रक्तदान से शरीर में किसी प्रकार की कमी नहीं होती बल्कि जो रक्त का दान किया है उसकी पूर्ति जल्द ही हो जाती है। इसलिए जीवन में जब भी ऐसा अवसर मिले रक्तदान अवश्य करना चाहिए। इसके पश्चात उन्होंने महाविद्यालय में हो रहे प्रयासों की सराहना की और अपने निजी कोष से महाविद्यालय के विकास और उत्थान के लिए 2 लाख रुपये का योगदान दिया।
इस अवसर पर लोक सभा सांसद धर्मेंद्र कश्यप, अशोक कुमार यादव, श्याम सिंह यादव सहित महाविद्यालय के अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।