राष्ट्रवाद, विकास व लॉ एंड ऑर्डर जैसे गंभीर विषय जातिवाद और क्षेत्रवाद पर भारी : डिप्टी स्पीकर

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल :   हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कहा है कि राष्ट्रवाद, विकास  व लॉ एंड ऑर्डर देश के सबसे गंभीर विषय रहे हैं। वीरवार को आए चुनाव परिणामों में चार राज्यों में पार्टी की जीत ने इस बात को साबित कर दिया है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य, जहां से पूरे देश की राजनीति दिशा लेती है, वहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मिला प्रचंड बहुमत इस बात की ओर इशारा कर रहा है कि उत्तर प्रदेश की जनता कई दशकों से त्रस्त थी और वहां भय व भ्रष्टाचार का बोलबाला था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने पहले कार्यकाल में लॉ एंड ऑर्डर को बखूबी से कायम किया और राज्य में भ्रष्टाचार को समाप्त करने की दिशा में कठोर कदम उठाए। इन फैसलों से जनता को काफी राहत मिली और उन्हें खुली हवा में सांस लेने का अवसर मिला। डिप्टी स्पीकर ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता ने यह भी साफ कर दिया है कि उनके लिए धर्म, जातिवाद, क्षेत्रवाद कोई मुद्दे नहीं थे, अगर उनके लिए कोई सबसे बड़ा मुद्दा था, तो वह था विकास और प्रदेश का लॉ एंड आर्डर। जिस प्रकार से योगी आदित्यनाथ ने अपने पहले कार्यकाल में बड़े-बड़े हिस्ट्रीशीटर को नेस्तनाबूद किया, उससे आमजन को शांति से अपना जीवन जीने का अवसर मिला। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में हमारा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुरक्षित हाथों में है। पिछले कुछ वर्षों में भारत तरक्की के रास्ते पर निरंतर आगे बढ़ा है और अब पूरी दुनिया में हमारे देश का नाम पूरे सम्मान से लिया जाता है।