जिला कार्यक्रम अधिकारी ने वन स्टॉप सेंटर का दौरा कर कहा सेंटर में 895 महिलाओं को नि:शुल्क सुविधाएं दी गई

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : जिला कार्यक्रम अधिकारी सुनीता यादव ने वीरवार को लघु सचिवालय परिसर स्थित वन स्टॉप सेंटर (सखी) का निरीक्षण किया। वन स्टॉप सेंटर में महिलाओं को विभिन्न प्रकार की नि:शुल्क सुविधाएं मुहैया करवाई जाती हैं।
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा वन स्टॉप सेंटर के अंतर्गत सभी प्रकार की हिंसा से पीड़ित महिला एवं बालिकाओं को पुलिस डेस्क, कानूनी सहायता, परामर्श, चिकित्सा एवं काउंसलिंग की सुविधा नि:शुल्क प्रदान की जाती है। उन्होंने बताया कि सेंटर में रहने के लिए अस्थाई आवास तथा खाने की सुविधा भी प्रदान की जाती है। वन स्टॉप सेंटर के माध्यम से 895 महिलाओं को विभिन्न प्रकार की सुविधाएं नि:शुल्क प्रदान की गई है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने सेंटर में अस्थाई आश्रय के लिए आई हुई दो महिलाओं से बातचीत की और भोजन की गुणवत्ता की भी जांच की। महिलाओं को अस्थाई आश्रय देने के लिए वन स्टॉप सेंटर में पांच कक्ष बनाए गए हैं। सेंटर में शौचालय, बिजली, पानी सहित अन्य सभी प्रकार की सुविधाओं की समुचित व्यवस्था की गई है। इस अवसर पर सेंटर के स्टाफ सदस्य सुरेश कुमार, देव सैनी, पूनम, सपना आदि उपस्थित थे।