हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : अतिरिक्त उपायुक्त स्वप्रिल रविंद्र पाटिल ने जिले में युवाओं को नशे की लत से बचाने के लिए अधिकारियों को जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए हैं।
वे वीरवार को लघु सचिवालय परिसर स्थित अपने कार्यालय में नशामुक्त भारत अभियान के तहत संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक ले रहे थे। उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों को हांसी एवं हिसार के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों की स्लम बस्तियों में गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। शिक्षण संस्थाओं में विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार के नशों से बचाने के लिए नशामुक्ति थीम पर आधारित सेमिनार एवं प्रतियोगिताएं आयोजित करवाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी एवं आशा वर्कर भी अपने अधीनस्थ क्षेत्रों में लोगों को नशे की लत से बचाने के लिए कारगर कदम उठाएं। लोगों को नशे की लत के प्रति जागरूक करने में सामाजिक संगठन एवं स्वयं सेवी संस्थाएं अहम भूमिका निभा सकती हैं, इसलिए इन संगठनों एवं संस्थाओं का भी सहयोग लिया जाए। अतिरिक्त उपायुक्त ने जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप सिहाग को स्कूलों में विद्यार्थियों को नशों से दूर रखने के लिए प्रचार एवं प्रसार करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। उन्होंने चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय तथा गुरु जम्भेश्वर युनिवर्सिटी ऑफ साईन्स एण्ड टेक्नोलोजी के प्रतिनिधि को भी निर्देश दिए कि शिक्षण संस्थानों में विद्यार्थियों को नशे की लत से दूर रखने के लिए जागरूकता कार्यक्रम एवं सेमिनार आयोजित किए जाएं।
मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी अनुष्का मिश्रा ने बताया कि नशामुक्त भारत अभियान के तहत 14 मार्च को लघु सचिवालय परिसर स्थित जिला सभागार में बाद दोपहर 3 बजे उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में जिले की आंगनवाड़ी वर्कर, आशा वर्कर एवं नशामुक्त भारत अभियान से जुड़े सभी विभागों एवं संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। अंकुश फाउंडेशन के प्रतिनिधि विपिन शर्मा ने बताया कि नशामुक्ति को लेकर जिले में जागरूकता कार्यक्रम, प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं नशामुक्त केंद्रों का निरीक्षण किया जा रहा है।
इस अवसर पर एएसपी कुशल सिंह, उप-पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार, हांसी के डीएसपी जुगल किशोर, नोडल अधिकारी डॉ समीर कंबोज, जिला समाज कल्याण अधिकारी इंद्रा यादव, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी धनपत, जिला रैडक्रॉस सोसायटी के सचिव रविंद्र लोहान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।