हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना मेलों के लंबित आवेदन पत्रों का समाधान करने तथा चिन्हित व्यक्तियों की मेलों में शत-प्रतिशत उपस्थिति हेतु संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक ली।
बैठक में उन्होंने लंबित आवेदन पत्रों की समीक्षा करते हुए डेयरी एवं पशुपालन विभाग, महिला विकास निगम तथा हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के अधिकारियों को इनका जल्द निपटान करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि मेले के आयोजन से एक दिन पहले ग्राम सचिव चिन्हित व्यक्ति के घर-घर जाकर मेले में पहुंचने के लिए प्रेरित करेंगे। चिन्हित व्यक्ति मेला स्थल पर अपने साथ परिवार पहचान पत्र, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, मतदाता पहचान पत्र तथा दो पासपोर्ट साइज फोटो लेकर आना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को मेलों से संबंधित किए जाने वाले कार्यों को पोर्टल पर अपडेट करने के निर्देश दिए हैं। प्रत्येक जोनल हैड खंड/एमसी क्षेत्र में मेला लगने के पश्चात आवेदन पत्रों की समीक्षा करते रहें, ताकि चिन्हित व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ मुहैया करवाया जा सके। उन्होंने लीड बैंक मैनेजर विजय कुमार को भी निर्देश दिए कि वे बैंक ऋण से संबंधित आवेदन पत्रों पर तत्परता के साथ कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि शिक्षित युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार के लिए प्रेरित किया जाए और उन्हें जहां तक संभव हो सके, उनके नजदीक ही रोजगार सृजन की संभावना तलाशी जाए।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त स्वप्रिल रविंद्र पाटिल, नगराधीश विजया मलिक, हांसी के एसडीएम डॉ जितेंद्र सिंह अहलावत, नारनौंद के एसडीएम विकास यादव, बरवाला के एसडीएम राजेंद्र कुमार, रोडवेज जीएम राहुल मित्तल, एचएसवीपी के संपदा अधिकारी प्रीतपाल, सीईओ जिला परिषद कुलभूषण बंसल, मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी कुस्तुब इरूकुला, जिला राजस्व अधिकारी विजेंद्र भारद्वाज सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।