अनियंत्रित टैंकर ने मारी 800 कार को टक्कर। पिता-पुत्र की मौत पांच गंभीर घायल।

 चित्तौड़गढ़ (राजस्थान), चन्द्रप्रकाश भावसार :  चित्तौड़गढ़ 9 मार्च, भूपालसागर उदयपुर राजमार्ग पर कांकरवा फतहनगर के बीच पारी चौराहे पर उदयपुर से आ रही कार को चित्तौडगढ की और से जा रहे टेंकर ने चपेट में ले लिया। जिससे पिता पुत्र की मौत हो गई तथा पांच घायल हो गये। सभी को घटनास्थल से सामुदायीक स्वास्थ केन्द्र लाया गया जहां पर चिकित्सक जगदीश बावरी ने प्राथमीक उपचार प्रारम्भ किया जिसमें से दो को मृत घोषित कर दिया तथा घायलों को चित्तौडग़ढ रेफर कर दिया गया। सुचना पर भूपालसागर पुलिस थाने से एएसआई प्रेमनाथ मय जाब्ता चिकित्सालय पहुंचे तथा मोका मुआयना किया। सुचना पर कपासन डिप्टी गीता चौधरी भी चिकित्सालय पहुंची तथा परिजनों से बातचीत कर उनको उच्चित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। तत्पश्चात चौधरी ने आकोला थानाधिकारी औंकार सिंह मय पुलिस जाब्ता ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर नजरी नक्सा बनाया।
उदयपुर भुवाणा से एक परिवार के पुरूष एवं महिलाए गंगरार जिला चित्तौडगढ समाज में एक अन्त्येष्टि में शामील होने जा रहे थे। फतनगर कांकरवा के बीच चित्तौडग़ढ की और से जा रहे टेंकर ने कार को चपेट में ले लिया जिससे कार बुरी तरह टुट गई तथा कार का स्टेयरींग टुट कर बाहर नीचे आ गिरा। मौके पर उपस्थित परिजनों ने एंबुलेंस लिए 108 नंबर पर फोन किया। 108 वाहन की सहायता से सभी को सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र भूपालसागर लाया गया।
एएसआई प्रेमनाथ ने जानकारी देते हुए बताया कि चित्तौडग़ढ कि और से आ रहे टेंकर न. आर जे 27 जी सी 3455 ने उदयपुर की और से आ रही मारूती कार न. आर जे 14 सीबी 0609 को चपेट में ले लिया जिससे मोहम्मद लतीफ पुत्र(35) मोहम्मद सलीम तथा मोहम्मद सलीम (65) पुत्र सुलेमान निवासी उदयुपर की कार दुर्घटना में मौत हो गई तथा माहीनुर पुत्री 3 वर्ष, मोहम्मद लतीफ, अफसाना पत्नि 27 वर्ष, मोहम्मद लतीफ रेहान पुत्र 8 वर्ष, रफीक निवासी उदयपुर, जुल्फीकार पुत्र 40 वर्ष, यासीन शाह निवासी कांकरोली गंभीर रूप से घायल हो गये जिनको जिला चिकित्सालय चित्तौड़गढ़ रेफर किया गया। पुलिस ने मृतकों के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों को सोंप दिया। ईधर प्रत्यक्षदर्शीयों ने बताया कि सड़क पर नवीनीकरण एवं एक तरफ बिछ रही गैस पाईप लाईन के कार्य के दौरान एक तरफा यातायात एवं सुचनापट्ट के अभाव के कारण हो रहे है हादसे। अभी कुछ दिन पहले सडक पर चल रहे कार्य के दौरान सुचना पट्ट के अभाव में एक ही साथ लगातार सात लोग दुर्घटनाग्रस्त हुए थे जिनमे से किसी के हाथ टुटा तो किसी का सीर फुटा।
   चिकित्सक ने सुचना पर सारी तैयारी पुर्व में ही कर डाली।
दुर्घटना की सुचना मिलते ही चिकित्सक जगदीश बावरी, मेल नर्स सोहन सिंह एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारीयों ने घायलों के आने से पुर्व में सारी तैयारी पुर्ण कर ली थी। घायलों के आते ही त्वरीत गति से सभी का प्राथमिक उपचार कर उच्च चिकित्सा के लिए चित्तौडग़ढ सांवलिया चिकित्सालय में 108 से रेफर कर दिया गया।  जहां चित्तौड़गढ़ सांवलियाजी चिकित्सालय चिकित्सकों ने मरीजों की गंभीर हालत देखते हुए और निवास स्थान उदयपुर होने से उदयपुर रेफर कर दिया।