निम्न आय वर्ग के लोगों की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने में कारगर सिद्घ हो रहे हैं अंत्योदय मेले : अतिरिक्त उपायुक्त

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : अतिरिक्त उपायुक्त स्वप्रिल रविंद्र पाटिल ने कहा कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत आयोजित किए जा रहे मेले निम्न आय वर्ग के लोगों की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने में काफी कारगर सिद्घ हो रहे हैं।
वे बुधवार को राजकीय प्राथमिक पाठशाला नहर कोठी बरवाला में लगाए गए मेले का निरीक्षण कर रहे थे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना राज्य सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना के तहत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के लोगों की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे चिन्हित व्यक्तियों को उनकी आवश्यकताओं के अनुसार योजनाओं का लाभ देना सुनिश्चित करें। मेले में विभिन्न विभागों द्वारा स्टाले लगाकर चिन्हित व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ देने की प्रक्रिया शुरू की गई।
इस अवसर पर बरवाला के एसडीएम राजेंद्र कुमार, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी बलजीत सिंह चहल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।