शहरी स्थानीय निकाय मंत्री ने महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डा के रनवे परिसर का निरीक्षण कर रनवे की फाइनल लेयर का कार्य का शुभारंभ किया

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने बुधवार को महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डïा के रनवे परिसर का निरीक्षण किया।  इस अवसर पर रनवे पैड कंक्रीट की फाइनल लेयर के कार्य का भी शुभारंभ किया गया।
शहरी स्थानीय निकाय मंत्री ने कहा कि रनवे के द्वितीय चरण का कार्य प्रगति पर है। कंक्रीट की फाइनल लेयर 340 एमएम मोटाई की बनाई जाएगी। उन्होंने बताया कि मुख्यालय से चार दिवारी के निर्माण कार्य की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। इसके निर्माण कार्य पर 17.86 करोड़ रुपये की धनराशि खर्च की जाएगी। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को चार दिवारी का निर्माण कार्य शीघ्र श्ुारू करवाने के निर्देश दिए हैं। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने मानचित्र के माध्यम से शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता को फेस-2 के तहत किए जा रहे विभिन्न कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यकारी अभियंता ने पैसेंजर टर्मिनल, टैक्सी-वे तथा आइसोलेशन-वे के बारे में बताया।
शहरी स्थानीय निकाय मंत्री ने कहा कि हिसार में हवाई अड्डïा बनने से विकास के नए द्वार खुलने के साथ-साथ युवाओं को रोजगार के भी नए अवसर मिलेंगे। उन्होंने अधिकारियों को फेस-2 के तहत किए जाने वाले कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूरे करने के भी निर्देश दिए हैं।
इस अवसर पर नागरिक उड्डïयन विभाग के प्रोटोकोल अधिकारी सतपाल आर्या, एसडीओ मांगेराम, जेई सौरभ, विकास, रमन सहित दीनदयाल गोरख पूरिया, प्रोमिला पूनिया, प्रवीण जैन, कृष्ण एरेन, नरेश सिंगल, रामचंद्र गुप्ता, सतीश सुरलिया, रामनाथ, सुरेश गोयल धूपवाला, सुरेंद्र बैनीवाल, कर्ण सिंह राणोलिया आदि उपस्थित थे।