हरियाणा का बजट नीरस, दिशाहीन व विकास विरोधी : वजीर पूनिया

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : वरिष्ठ कांग्रेस नेता वजीर सिंह पूनिया ने प्रदेश सरकार द्वारा पेश किए गए बजट को दिशाहीन, नीरस व विकास विरोधी करार दिया है। उन्होंने कहा कि एक वर्ष के बजट में 25 वर्ष की झांकी का नारा देकर सरकार ने सिद्ध कर दिया है कि यह केवल झुनझुना ही है और यह हकीकत से कोसों दूर है।
वजीर सिंह पूनिया ने कहा कि बजट में कोई नया कर न लगाने के नाम पर मुख्यमंत्री, मंत्री व अन्य नेता ताली बजा रहे हैं लेकिन उन्हें इस बात पर भी ध्यान देना चाहिए कि बजट में कर्जा कितना दर्शाया गया है। मुख्यमंत्री ने अपने बजट में कर्ज लेकर घी खाने वाली कहावत को चरितार्थ किया है। इसके अलावा बजट में कई जिलों को सौगात की बात कही गई है लेकिन ऐसे दावे सरकार ने पिछले बजट में भी किये थे और वो सौगात आज तक पूरी नहीं हुई। सरकार पिछले बजट के दावों को भूलकर अगले बजट में नये दावे करके जनता को गुमराह करती है और भाजपा संगठन के लोग बिना कुछ समझे ही ताली बजाने लग जाते हैं।
वजीर सिंह पूनिया ने कहा कि इस तरह के दिशाहीन बजट से किसी का भला होने वाला नहीं है। प्रदेश पर कर्ज लगातार बढ़ता जा रहा है। मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री व अन्य नेता यह बताने में असमर्थ है कि यह कर्ज कैसे उतरेगा। उन्होंने कहा कि बजट में नया कर न लगाने की बात पर वाहवाही लूटने वाले भाजपाई इस बात पर भी ध्यान दें कि केन्द्र व प्रदेश में भाजपा सरकार आने के बाद बजट तो बिना कर लगाने का पेश किया गया और बाद में हर वस्तु पर कर लगाकर या बढ़ाकर उसे महंगा कर दिया गया। ऐसे में कर न लगाने वाली बात का कोई आधार नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता चौ. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के कार्यकाल में जो प्रदेश विकास के मामले में नंबर एक पर था, वह आज लगातार पिछड़ता जा रहा है।