हकृवि में महिला दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित की गई प्रतियोगिताएं

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण निदेशालय द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक व लिटरेरी गतिविधियों का ऑनलाइन व ऑफ़ लाईन माध्यम से आयोजन किया गया। इन गतिविधियों में नृत्य, कविता पाठ, एक्सटैम्परी स्पीच व स्लोगन लेखन को शामिल किया गया था जिनमें विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर बी.आर. काम्बोज ने अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस की महता पर प्रकाश डालते हुए समाज में महिलाओं के प्रति व्याप्त असमानता को मिटाने पर बल दिया और कहा शिक्षा और जागरूकता के माध्यम से ही इसे दूर किया जा सकता है । उन्होंने कहा आज महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं। वे हर क्षेत्र में मिसाल कायम कर रही हैं। लेकिन कई बार उन्हे समाज में लैंगिक असमानता का व्यहवार झेलना पड़ता है। ऐसे में इस दिन महिलाओं के प्रति समाज में व्याप्त भेदभाव और असमानता को खत्म करने का सभी को संकल्प लेना चाहिए।
स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में इन्दिरा चक्रवर्ती गृह विज्ञान महाविद्यालय की छात्रा रिया ने प्रथम, कृषि महाविद्यालय की छात्रा मुस्कान ने द्वितीय व कृषि महाविद्यालय की छात्रा जाह्नवी ने प्रशस्ति पुरस्कार प्राप्त किया। एक्सटेम्पोर स्पीच प्रतियोगिता में कृषि महाविद्यालय की छात्रा अनु पंघाल ने प्रथम, मौलिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय की छात्रा श्वेता ने  द्वितीय, कृषि महाविद्यालय के छात्र सचिन ने तृतीय व कृषि महाविद्यालय की ही छात्रा अनु ने प्रशस्ति पुरस्कार हासिल किया। इसी प्रकार कविता गायन प्रतियोगिता में मौलिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय की छात्रा श्वेता प्रथम, मौलिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय की छात्रा रश्मिता द्वितीय, कृषि महाविद्यालय की छात्रा अनु पंघाल तृतीय स्थान पर रहे जबकि  छात्र कार्तिक ने प्रशस्ति पुरस्कार प्राप्त किया।  नृत्य प्रतियोगिता में इन्दिरा चक्रवर्ती गृह विज्ञान महाविद्यालय की छात्रा नेहा प्रथम, बिजनेस मैनेजमेंट की छात्रा करिश्मा द्वितीय, इन्द्रा चक्रवर्ती गृह विज्ञान महाविद्यालय की छात्रा श्रेय ने तृतीय व बिजनेस मैनेजमेंट की छात्रा देविशा ने प्रशस्ति पुरस्कार प्राप्त किया। छात्र कल्याण निदेशक डॉ. देवेन्द्र सिंह दहिया ने सभी विजेताओं को शुभकामनाएं दीं।
इन गतिविधियों का आयोजन लिटरेरी एंड डिबेटिंग सोसायटी, यंग जर्नेलिज़्म सैल, म्यूजिक़ एंड ड्रामैटिक कल्ब व ज़ैण्डर चैम्पियन कल्ब ने मिलकर किया था। इन प्रतियोगिताओं का आंकलन डॉ. मंजु मेहता व डॉ. देवव्रत ने किया । इस अवसर पर डॉ. अपर्णा, डॉ. संध्या शर्मा, डॉ. राजेश कथवाल आदि उपस्थित रहे। इन प्रतियोगिताओं के आयोजन में ज्योति यादव, रेनु, नितिन कौशिक व समीक्षा ने विशेष योगदान दिया।
उधर, विश्वविद्यालय के गृह विज्ञान महाविद्यालय की ओर से भी महाविद्यालय की डीन डॉ. बिमला ढांडा की अध्यक्षता में निक्टवर्ती गांव शाहपुर में महिला दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा महिलाओं के बीच जागरूकता बढ़ाने के लिए आहार एवं पोषण पर नुक्कड़ नाटक और महिला समानता व सशिक्तकरण विषय पर रैली का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में गांव की करीब 100 महिलाओं और स्कूली छात्राओं ने भाग लिया।