10 मार्च को निगम करेंगा अंत्योदय मेले का आयोजन - संयुक्त आयुक्त बेलिना

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : 584 परिवारों को सीधेतौर पर सरकारी योजनाओं से जोड़ेगा विभाग  
    मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत नगर निगम प्रशासन द्वारा 10 मार्च को मॉडल टाउन स्थित गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मेले आयोजन किया जाएगा। संयुक्त आयुक्त बेलिना ने आयोजन को लेकर निगम अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बैठक की। संयुक्त आयुक्त ने अंत्योदय मेले से संबंधी रूपरेखा तैयार करअधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटियां लगाई।
 
संयुक्त आयुक्त  बेलिना ने बताया कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के अंतर्गत अंत्योदय मेले का आयोजन 10 मार्च को किया जाएगा। मेले में 584 परिवारों को सरकारी स्कीमों से सीधेतौर पर जोड़ा जाएगा। इस मेले का आयोजन माॅडल टाउन स्थित गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में किया जाएगा। संयुक्त आयुक्त ने बताया कि मेले में सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ उन परिवारों को दिया जाएगा जिनकी सालाना आय 1 लाख 80 हजार रूपये से कम है। सरकार की स्कीमों के माध्यम से परिवारो को लोन मुहैया करवाने, स्वरोजगार, स्किल ट्रैनिंग आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी और उनके जोड़ने का कार्य किया जाएगा। हमें पूर्ण उम्मीद है कि सरकारी योजनाओं से सीधेतौर पर जुड़ने से इन परिवारों की सालाना आय बढ़गी। उन्होंने बताया कि सभी सरकारी विभागों के अधिकारी व बैंकों के प्रतिनिधि और अधिकारी मेले में उपस्थित रहेंगे। जिससे मौके पर ही योजनाओं का लाभ लाभार्थी को दिया जा सके। बैठक में एमई अमित बेरवाल, एसओ बलजीत, सचिव संजय शर्मा, जेई आरडी शर्मा ,सीपीओ राहुल , एच वी सी सुरेंद्र वर्मा आदि मौजूद रहे।