हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : हरियाणा के शिक्षा एवं टुरिज्म मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा है कि हरियाणा सरकार फार्म टुरिज्म क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए योजना चला रही है। प्रदेशवासियों, खासकर युवा वर्ग को सरकार की इस योजना का फायदा उठाना चाहिए।
कंवरपाल गुर्जर आज यहां के चौथा मील स्थित एसएसपी रायल इमराल्ड फार्म के उद्घाटन अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। यह फार्म भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं आदमपुर से प्रत्याशी रही सोनाली सिंह फोगाट ने बनाया है। मंत्री ने कहा कि यह फार्म टुरिज्म हाईवे से हटकर गांव में बनाया गया है, जो कि हरियाणा की संस्कृति पर आधारित है। यहां आने वालों को हरियाणा के कल्चर की जानकारी मिलेगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार फार्म टुरिज्म को बढ़ावा देने के लिए योजना चला रही है और इसी योजना के तहत सोनाली सिंह ने यह फार्म बनाया है। इससे दो फायदे हैं, एक तो हरियाणा संस्कृति पर आधारित फार्म टुरिज्म बनाकर आपने अपना व्यवसाय शुरू कर दिया और दूसरा अनेक जरूरतमंदों को काम भी दे दिया। उन्होंने कहा कि यह फार्म शहर में रहने वालों को ग्रामीण संस्कृति की जानकारी देगा।
इस अवसर पर सोनाली सिंह फोगाट ने मंत्री कंवरपाल गुर्जर व आए हुए अन्य अतिथियों को स्वागत किया। उन्होंने कहा कि हम इस फार्म के माध्यम से हरियाणा सरकार की नीति अनुसार हरियाणवी संस्कृति को आगे बढ़ाएंगे ताकि युवा पीढ़ी को जानकारी मिल सकें। इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र, वीरचक्र, मेयर गौतम सरदाना, डिप्टी मेयर जयबीर गुर्जर, एचएयू रजिस्ट्रार सुरेन्द्र मेहता, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य महाबीर प्रसाद, जिला महामंत्री प्रवीण पोपली, जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सपड़ा, जिला मंत्री संजीव रेवड़ी, देवेन्द्र शर्मा देव, राकेश गुलाटी, प्रमोद जांगड़ा, मंडल अध्यक्ष सूरजभान मैहला, सुग्रीव थालोड, शशिकांत शर्मा संदीप बिल्लेवाल, घनश्याम शर्मा, कृष्ण सरपंच कोहली, विकास बेनीवाल, अजय सरपंच चुली बागड़ियान सहित अन्य शामिल थे।