सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा जिला हिसार द्वारा 28-29 मॉर्च को देशव्यापी हड़ताल को सफल बनाने की रणनीति तैयार

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : सर्व कर्मचारी संघ जिला कार्यकारिणी की मीटिंग सर्व कर्मचारी संघ कार्यालय में बुलाई गई मीटिंग की अध्यक्षता जिला प्रधान सुरेन्द्र यादव व संचालन जिला सह सचिव अशोक सैनी ने किया ।
     आज की मीटिंग मे जिले में कार्यरत तमाम ब्लाकों के प्रधान/सचिव/कौशाध्यक्ष एवम विभागीय संगठनों के जिला एवम यूनिट स्तर के पदाधिकारियों ने भाग लिया। सर्वप्रथम यूक्रेन में 2 छात्रों की बम ब्लास्ट में हूई मौत एवम सड़क दुर्घटनाओं में मारे जाने एवम सीमाओं पर शहीद हुए जवानों को मौन रखकर श्रदांजली अर्पित की गई ।

 मिटिंग को सम्बोधित करते हुए जिला प्रधान सुरेंद्र यादव व सचिव नरेश गौतम ने  सरकार की कर्मचारी एवम जनविरोधी नीतियों की जमकर आलोचना की।  मौजूदा बजट में हरियाणा सरकार ने कर्मचारियों को निराश किया ओर कहा  कि जब राजस्थान, पंजाब, छत्तीसगढ़ एवं अन्य कुछ प्रदेश सरकारे  पुरानी पेन्शन नित्ति बहाल कर दी है तो हरियाणा सरकार क्यों नहीं कर सकती। विभागों में कार्यरत बहुत बड़ी संख्या में कार्यरत आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को पक्का करने की नीति पर कोई रणनीति नहीं बनाई, श्रम कानूनों के तहत मिलने वाली सुविधाएँ जैसे ई पी एफ खाते खोलना,ई एस आई कार्ड जारी करना,साप्ताहिकी रेस्ट,आकस्मिक अवकाश प्रदान करना,07 तारीख से पहले वेतन का भुगतान करना,विभागों में खाली पड़े पदों पर स्थाई भर्तियां करना,टेक्निकल पदों पर कार्यरत कर्मचारियों को तकनीकी वेतनमान देना,लिपिक वर्ग को 34,500 का वेतनमान लागू करना, समान काम के बदले समान वेतनमान देना सहित तमाम मांगों पर विस्तार से चर्चा की गई।  सर्व कर्मचारी संघ जिला जिला कार्यकारिणी की मीटिंग के माध्यम से आंगनवाड़ी वर्कर यूनियन की चल रही हड़ताल, मिड डे मील,आशा वर्कर सहित किसान,कर्मचारियों, मजदूरों के आंदोलन का समर्थन किया गया।11मार्च को सभी ब्लोक मे मिटिंग करेंगे तमाम साथियों से विचार विमर्श के बाद महसूस किया गया कि सरकार की कार्यप्रणाली पर कर्मचारियों में बढ़ते रोष को देखते हूए 2 दिविसिय 28-29 मॉर्च की देशव्यापी हड़ताल ऐतिहासिक होगी ।

आज की मीटिंग में जिला सचिव नरेश गौतम,जिला कौशाध्यक्ष पवन कुमार, हितेंद्र सिहाग,ओम प्रकाश माल,सुरेश मोंगिया,विकास गौतम,राकेश मंडा, अभेराम फोजी,रामफल शिकारपुर,राजकुमार,अरुण यादव,राजबीर सिंह,रामफल, तुलसी राम,रमेश शर्मा,रमेश कुमार,रामसूरत,दीपक लौट,अभेराम फोजी,दीपक लौट, विकास गोस्वामी, सूरत सिंह,अशोक शर्मा,रमेश फोजी,अनिल कुमार,परमजीत,तिर्लोक शर्मा,मोहम्मद इशाक इत्यादि साथियों ने अपने विचार रखे।