घर से भागे बच्चो को परिवार से मिलाया

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल :  रेलवे चाइल्ड लाइन टीम हिसार , रेलवे सुरक्षा बल हिसार , स्टेट क्राइम ब्रांच हिसार और शिक्षित जीवन सुरक्षित जीवन सोसाइटी ने हिसार रेलवे स्टेशन पर एक सयुंक्त आउटरीच अभियान चलाया l  यह  अभियान रेलवे स्टेशन पर  बाल भिक्षा में शामिल बच्चो को ,गुमशुदा बच्चो को रेस्क्यू करना होता है l RPF इंचार्ज बीरबल यादव ने बताया की सयुंक्त टीम का ये अभियान लगातार चलता रहेगा  इस अभियान  का मुख्य उदेशय रेलवे स्टेशन को बाल भिक्षा मुक्त बनाना है l आज सयुंक्त टीम ने रेलवे स्टेशन पर आवारा घूमते हुए दो नाबालिक बच्चो को रेस्क्यू किया टीम ने बच्चो से बात  की तो बच्चों ने पहले तो टीम को गुमराह किया परन्तु कॉउन्सिलिंग करने के बाद बताया की उनके माता पिता काम पर चले जाते है और  वह घर पर अकेले रहते है उस  दौरान हम स्टेशन पर घूमने आ गए थे l सयुंक्त टीम ने बच्चो के माता पिता से फ़ोन पर सम्पर्क किया और उनको स्टेशन पर बुलाया और भविष्य में बच्चो का ध्यान रखने , स्कूल भेजने के लिए चेताया और बच्चो को स्वस्थ हालत में उनके अभिभावकों को सौंप दिया l इस मोके पर रेलवे चाइल्ड लाइन टीम से भारत शर्मा ,काउंसलर दीपिका , टीम मेंबर  दीपक ,अमनदीप स्टेट क्राइम ब्रांच से कांस्टेबल विजय   और RPF टीम मौजूद रही l