राष्ट्रीय लोक अदालत में लंबित मामलों के निपटान हेतु न्यायाधीशों की ड्ïयूटी निर्धारित : सीजेएम विशाल

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : हरियाणा राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण के निर्देशानुसार 12 मार्च को न्यायिक परिसर हिसार एवं हांसी में आयोजित की जाने वाली राष्टï्रीय लोक अदालत में विभिन्न बैंचों में न्यायाधीशों की ड्ïयूटी लगाई गई हैं।
यह जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विशाल ने बताया कि लोक अदालत में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय तेवतीया जिला एवं सत्र न्यायाधीश की कोर्ट में लंबित मामलों का निपटारा करेंगे। उन्होंने बताया कि अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश वेद प्रकाश सिरोही, जीएस वधवा, लोकेश गुप्ता, विवेक गोयल व अतिरिक्त सिविल जज निधी सोलंकी, सिविल जज नीरू कंबोज तथा फैमली कोर्ट में न्यायाधीश मनीष कुमार, सूर्या चंद्रकांत अपनी-अपनी कोर्टों में नागरिकों के लंबित मामलों का निपटान करेंगे। उन्होंने बताया कि जेएमआईसी सोनिया, जितेंद्र कुमार, हरिजोत कोर, अंतरप्रीत व अभिषेक चौधरी लोक अदालत के दिन अपनी-अपनी कोर्टों में लोगों के लंबित विवादों का समाधान सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने बताया कि लोक अदालत में कोई भी व्यक्ति अपने लंबित मामलों जिसमें दुर्घटना के दावें, चेक बाउंस, बैंक वसूली, नागरिक विवादों से संबंधित, सार्वजनिक उपयोगिता की सेवाएं भी शामिल है, का निपटान करवा सकता है।