वर्षों पुराने मन्दिर देवस्थान का रास्ता खुलवाने को लेकर उपखण्ड अधिकारी को ग्रामीणों ने सौपा ज्ञापन।

चित्तौड़गढ़ (राजस्थान), चन्द्रप्रकाश भावसार : भूपालसागर दी मेवाड़ शुगर मिल परकोटे में  सैकड़ो वर्ष पुराने मंदिर देवस्थान खोड़ाजी बावजी स्थल पर शुगर मिल प्रबंधन द्वारा रास्ता बंद कर दिया गया है। जिस कारण ग्राम वासियों को दर्शन करने में समस्या आ रही है। शुगर मिल से पहले से ओर मिल के बंद होने के बाद भी यह स्थान मौजूद है। यहाँ  वर्ष भर धार्मिक अनुष्ठान आयोजन किये जाते है। क्षेत्र के आसपास के ग्रामवासियों की आस्था केंद्र है। ग्राम वासियों द्वारा उपखण्ड अधिकारी भावना सिंह को ज्ञापन सौंप कर खोड़ा जी बावजी का रास्ता खुलवाने की मांग की गई है। इस दौरान सुरेश गाडरी, देवीलाल माली, लादूलाल प्रजापत, विनोद अग्रवाल, पुरुषोत्तम टांक, अनुराग बापना, जुगल किशोर टांक, दीपक विजयवर्गीय, हरीश पाराशर, नरेश कुमार वैष्णव, बगदी सिंह, कैलाश मीणा, कृष्णा प्रजापत, मनीष विजयवर्गीय, मुकेश टाक सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।