कानपुर देहात, लाल सिंह यादव : कानपुर देहात, उत्तर प्रदेश चुनाव 2022 के ईवीएम की सुरक्षा को लेकर विपक्ष के सवालों से गरमाये माहौल के बीच कानपुर देहात के एसपी स्वप्निल ममगाई ने मतगणना में गङबङी करने वालों को गोली मार देने के आदेश दिए हैं ।पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि आदेश जिला मजिस्ट्रेट जेपी सिंह और उनके स्तर से जारी किया गया है ।कानपुर देहात के अकबरपुर डिग्री कालेज में गुरुवार को त्रिस्तरीय सुरक्षा के बीच मतगणना होगी।एस पी ने बताया कि मतगणना स्थल और आसपास अर्द्धसैनिक बल के अलावा डेढ हजार पुलिस कर्मी तैनात किए जायेंगे।दो प्लाटून सीआईएसएफ के जवान तैनात रहेंगे।बाहर दो कम्पनी सीआरपीएफ लगाई गई है ।इसके बाहर एक कम्पनी पीएसी तैनात रहेगी।कहा कि मतगणना के दौरान गङबङी करने वालों को गोली मार देने के आदेश
सुरक्षा बलों को दिये गये हैं ।
----------------------- *------------------------
बिना लाइसेंस संचालित कलीनिक व अस्पताल* होगे सील
कानपुर देहात ।बिना लाइसेंस रनियां में चल रहे हड्डी रोग क्लीनिक और मैथा स्थित अस्पताल को सील किया जायेगा।इसके लिए नोडल अधिकारी ने सीएम ओ को रिपोर्ट देने की बात कही है ।नर्सिग होम के नोडल अधिकारी डॉ एस एल वर्मा ने बताया कि रनियां की हड्डी रोग क्लीनिक का निरीक्षण किया गया तो वहां मौजूद कर्मचारी पंजीकरण कागजात नहीं दिखा सका नोटिस देने के बाद भी कागजात नहीं दिखाए गए ।इसी प्रकार मैथा बाघपुर स्थित एम एस मेडिकल एंड सर्जिकल सेंटर में भी लाइसेंस नही दिख,दिखा सका ।इससे दोनों अस्पतालों को सील करने की तैयारी है ।रिपोर्ट शीघ्र ही सीएम ओ को भेजी जायेगी ।