अतिरिक्त उपायुक्त ने सर्वश्रेष्ठ युवा क्लब पुरस्कार देने के लिए जिला स्तर पर कमेटी गठित करने के दिए निर्देश

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : युवा क्लब पुरस्कार का चयन करने के लिए जिला स्तर पर समिति गठित की जाएगी। इस संबंध में अतिरिक्त उपायुक्त स्वप्रिल रविंद्र पाटिल ने मंगलवार को लघु सचिवालय परिसर में नेहरू युवा केंद्र के तहत जिला युवा कार्यक्रम सलाहकार समिति की बैठक ली। उन्होंने नेहरू युवा केंद्र के प्रभारी नरेंद्र यादव को सर्वश्रेष्ठ युवा क्लब पुरस्कार देने के लिए जिला स्तर पर कमेटी गठित करने के निर्देश दिए हैं। नेहरू युवा केंद्र द्वारा प्रत्येक वर्ष सर्वश्रेष्ठ युवा क्लब को 25 हजार रुपये का पुरस्कार प्रदान किया जाता है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2020-21 के दौरान जिस युवा क्लब ने जिले में उल्लेखनीय कार्य किया है, उसका चयन सर्वश्रेष्ठï युवा क्लब पुरस्कार देने के लिए किया जाए। अतिरिक्त उपायुक्त ने जिला युवा कार्यक्रम सलाहकार समिति की गत बैठक के दौरान दिए गए निर्देशों की अनुपालना रिपोर्ट भिजवाने के भी निर्देश दिए हैं।
नेहरू युवा केंद्र के प्रभारी नरेंद्र यादव ने बताया कि जिले के 336 युवा क्लबों में से केवल 20 युवा क्लब ही पंजीकृत है। युवा क्लबों द्वारा नशा मुक्ति अभियान, स्वच्छता तथा सरकार द्वारा जनहित के कल्याणार्थ क्रियान्वित की जा रही योजनाओं एवं कार्यक्रमों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी इंद्रा यादव, राजकीय महाविद्यालय हिसार से डॉ रमेश कुमार, जिला उद्योग केंद्र से रेनू बाला, स्वास्थ्य विभाग से एएसएमओ डॉ नवनीत अग्रवाल, खेल एवं युचा कार्यक्रम विभाग से रेखा उबा तथा दलबीर सिंह बैंदा व कपूर सिंह उपस्थित थे।