हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : फूड सेफ्टी वैन के माध्यम से खाद्य पदार्थों की जांच लोगों के घर द्वार पर की जा रही है। कोई भी व्यक्ति निर्धारित शुल्क देकर खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच करवा सकता हैं।
यह जानकारी देते हुए फूड सेफ्टी ऑफिसर डॉ भंवर सिंह ने बताया कि फूड सेफ्टी वैन के माध्यम से आम नागरिक दूध, घी, मसाले, मिठाइयां, तेल, पनीर, लाल मिर्च, हल्दी पाउडर सहित विभिन्न प्रकार के खाद्य पदार्थों की जांच करवा सकते हैं। जांच के लिए 20 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है तथा जांच रिपोर्ट शीघ्र उपलब्ध करवा दी जाएगी। वैन के माध्यम से खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए 31 मार्च तक कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। इसी कड़ी में 9 मार्च को आदमपुर ग्रामीण क्षेत्र, 10 को भगत सिंह चौक हांसी, 11 को बड़सी गेट हांसी, 14 को मैन मार्किट उकलाना, 15 को मैन मार्किट बरवाला व नजदीक बस स्टैंड हिसार, 16 को नारनौंद व मैन चौक हिसार, 17 को आजाद नगर हिसार, 21 को नागोरी गेट हिसार, 22 को आर्य नगर, 24 को बालसमंद, 25 को हिसार कैंट मार्किट व जीजेयू हिसार, 28 मार्च को मिल गेट एरिया, 29 को एचएयू कैंपस व कैमरी रोड हिसार, 30 को जिंदल चौक तथा 31 को पीएलए मार्किट में वैन खड़ी रहेगी। इस दौरान कोई भी व्यक्ति खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच करवा सकता है।