हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अति महत्वाकांक्षी योजना परिवार पहचान पत्र योजना के तहत जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र, वीरचक्र की अध्यक्षता में आवश्यक बैठक हुई। बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में परिवार पहचान पत्र एवं सेवा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश खोला उपस्थित हुए।
बैठक में मुख्य वक्ता सतीश खोला ने कहा कि परिवार पहचान पत्र मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अति महत्वाकांक्षी योजना है। मुख्यमंत्री का मकसद ऐसे परिवारों की पहचान करना है, जिनकी आय 1.80 लाख रुपये वार्षिक या इससे कम है। ऐसे परिवारों की आमदनी बढ़ाने व उन्हें स्वरोजगार के साधन उपलब्ध करवाने के लिए सरकार अंत्योदय मेले भी आयोजित कर रही है। उन्होंने कहा कि इस योजना से ऐसे परिवारों की पहचान करना व उनकी सहायता करना आसान हुआ है। उन्होंने बैठक में उपस्थित पार्टी पदाधिकारियों से आह्वान किया कि वे सरकार की इस योजना को सिरे चढ़ाने में अपना पूरा योगदान दें ताकि कोई भी पात्र परिवार सरकार की योजना से वंचित न रहें।
जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र, वीरचक्र ने इस अवसर पर सरकार की योजनाओं व नीतियों को सिरे चढ़ाने में भाजपा पदाधिकारियों ने सदैव अग्रणी भूमिका निभाई है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में सरकार द्वारा बनाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को सिरे चढ़ाने में जिले के पदाधिकारियों में प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ के नेतृत्व में काम करते हुए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि परिवार पहचान पत्र योजना का पात्र परिवारों को लाभ दिलवाने में हिसार जिला के पदाधिकारी व कार्यकर्ता अग्रणी रहकर काम करेंगे।
जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सपड़ा ने बताया कि बैठक में पहुंचे राज्यसभा सांसद डा. डीपी वत्स, पीपीपी की प्रदेश प्रभारी सरोज सिहाग व योजना की जिला संयोजक आशा खेदड़ ने भी योजना का विस्तार से ब्यौरा दिया। बैठक में योजना के सातों विधानसभाओं के प्रभारी नारनौंद से अजय सिंधु व जयबीर माजरा, उकलाना से रामफल नैन, आदमपुर से मुनीष ऐलावादी, नलवा से नरेश सोनी, हिसार से रामचन्द्र गुप्ता, बरवाला से रणधीर सिंह धीरू व हांसी से पुनीत मदान के अलावा जिला से संबंधित प्रदेश पदाधिकारी व सदस्य, जिला पदाधिकारी, मंडल व महामंत्री, मोर्चा के प्रदेश व जिला व मंडल पदाधिकारी व सदस्य, प्रकोष्ठ के प्रदेश पदाधिकारी व सदस्य, प्रकोष्ठ के जिला संयोजक व सह संयोजक व पीपीपी योजना के ब्लॉक प्रमुख शामिल हुए।