प्रदेश सरकार का बजट हर वर्ग का हितैषी, कोई नया कर नहीं : कैप्टन भूपेन्द्र

  हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : भाजपा जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र, वीरचक्र ने प्रदेश सरकार द्वारा पेश किए गए बजट को हर वर्ग का हितैषी बताते हुए इसका स्वागत किया है। उन्होंने बजट में कोई नया टैक्स न लगाए जाने को जनहितैषी बताया है।
कैप्टन भूपेन्द्र, आज जिला कार्यालय में पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ बजट का लाइव प्रसारण देखकर उन्हें बजट की बारीकियां सांझा कर रहे थे। उन्होंने कहरा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वित्त मंत्री के रूप में अपने दूसरे कार्यकाल का यह तीसरा बजट पेश किया है, जो पूरी तरह से मनोहारी व हर वर्ग को छूने वाला है। यह बजट सरकार के सबका साथ-सबका विकास के नारे को सार्थक करते हुए समाज के सभी वर्गों के लिए कल्याणकारी सिद्ध होगा। पार्टीजनों ने बजट भाषण सुनते हुए तालियां बजाकर स्वागत किया और कहा कि मुख्यमंत्री ने छोटे व्यापारियों, किसानों, कर्मचारियों, श्रमिकों, महिलाओं व विद्यार्थियों का इस बजट में विशेष ध्यान रखा है। बजट में कृषि, ग्रामीण विकास, शिक्षा, मेडिकल क्षेत्रों के लिए विशेष प्रावधान किया गया है, जो स्वागत योग्य है।
कैप्टन भूपेन्द्र, वीरचक्र ने कहा कि प्रदेश सरकार ने बजट में शिक्षा क्षेत्र में विशेष प्रावधान किया है जो सराहनीय है। किसी भी देश व राज्य के लिए बच्चों की उत्तम शिक्षा सबसे ज्यादा अनिवार्य है। बजट में शिक्षा के बजट में 17.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है तथा संस्कृति मॉडल स्कूलों की संख्या 138 से बढ़ाकर 500 करने की घोषणा की गई है। प्रदेश में बच्चों को अब पांचवीं कक्षा से ही कंप्यूटर शिक्षा प्रदान की जाएगी, ताकि उच्च शिक्षा तक पहुंचने तक वो इसमें विशेष दक्षता प्राप्त कर सकें। इसके अलावा बजट में अंत्योदय योजना में दो लाख परिवारों को कवर करने का निर्णय लिया गया है जिससे समाज में आर्थिक रूप से सबसे कमजोर तबके को लाभ मिलेगा। पर्यावरण व हरियाली बढ़ाने के लिए भी बजट में विशेष व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि हरियाणा मातृशक्ति उद्यमिता योजना के तहत जिन महिलाओं की आय पांच लाख रुपए से कम है और व्यापार में उद्यमी बनना चाहती हैं, को तीन लाख रुपए तक का लोन देने का प्रावधान बजट में किया गया है, जो सराहनीय है।
इस अवसर पर कैप्टन भूपेन्द्र के अलावा जिला महामंत्री प्रवीण पोपली, धर्मबीर रतेरिया, जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सपड़ा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जितेन्द्र जोग, आशा खेदड़, जिला उपाध्यक्ष कृष्ण बिश्नोई, अजय सिंधु, अशोक सैनी, जिला मंत्री संजीव रेवड़ी, देवेन्द्र शर्मा देव, सुषमा नागपाल, लक्ष्मी देवी, मीडिया सह प्रभारी मनोज रहेजा, सोशल मीडिया से अनिल कैरो, मंडल अध्यक्ष भूपेन्द्र राघव, विकास जैन व जयबीर माजरा, रमेश मिर्जापुर, संजय सेहरा, प्रवीण बंसल, अमृत सागर, सुरेन्द्र सैनी, नरेश नैन सहित अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने बजट का लाइव प्रसारण देखा।