हरियाणा सरकार द्वारा वार्षिक बजट में व्यापारी व उद्योगपतियों को रियायतें ना देने से प्रदेश के व्यापारियों में नाराजगी है- बजरंग गर्ग

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल :  हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव बजरंग गर्ग ने कहा कि हरियाणा का वार्षिक बजट से प्रदेश के व्यापारी व उद्योगपतियों को निराशा हाथ लगी है जबकि व्यापारियों को धान व गेहूं पर मार्केट फीस 1 प्रतिशत करने, भ्रष्टाचार का अड्डा इस सरकार द्वारा लगाया गया नया ट्रेंड को हटाने, उद्योग लगाने के लिए सस्ती जमीन व बिजली देने के साथ-साथ छोटे-छोटे व्यापारियों को 10 लाख रुपए तक बिना ब्याज लोन देने की उम्मीद थी मगर वार्षिक बजट में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने किसी प्रकार की छूट ना देने से प्रदेश के व्यापारी व उद्योगपति में बड़ी भारी नाराजगी है। प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि प्रदेश में व्यापार व उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए व बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए हरियाणा सरकार को व्यापारी व उद्योगपतियों को ज्यादा से ज्यादा रियायतें देनी चाहिए ताकि लाखों बेरोजगारों को व्यापार व उद्योग के माध्यम से रोजगार मिल सके।