जनऔषधि दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : जनऔषधि दिवस के मौके पर सुभाष चंद्रा फ़ाउंडेशन द्वारा सैक्टर -14  एक कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जनऔषधि योजना के लाभार्थियों के साथ-साथ जनऔषधि केंद्र विक्रेताओ/मालिकों से बातचीत की।
राज्यसभा सांसद डॉ सुभाष चंद्रा ने इस मौके पर सभी सहभागियों को जन औषधि दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने इस तरह की जनहित की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का आह्वान किया।
जिलास्तरीय कार्यक्रम में सीएमओ डॉ रत्ना भारती मुख्यातिथि जबकि समाज सेवी सतबीर भेरिया, नन्द किशोर चावला, इंदर सिंह पुनिया, अनिल कुमार, डॉ सुमित धारीवाल एवं नरेंद्र दिनोदिया विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल हुए। जनऔषधि दिवस के कार्यक्रम में आदमपुर , उकलाना , सातरोड , हांसी एवं हिसार से सैकड़ों लोगों ने सहभागिता की, जिनमें जनऔषधि केंद्र के विक्रेता, समाज सेवी, कार्यकर्ता एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे। डॉ रत्ना भारती  ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि योजना मध्यम एवं गरीब परिवार के लिए वरदान साबित हो रही है। कार्यक्रम में जन औषधि केंद्र विक्रेता नरेंद्र दिनोदिया, प्रदीप बूरा, संजय जांगड़ा एवं लाभार्थियों ने अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जनऔषधि केंद्र पर बाजार भाव से कहीं ज्यादा कम दाम में दवा मिलती है। ये दवाएं अन्य दवा कंपनी की दवाइयों के मुकाबले 90 फीसदी तक सस्ती होती है। केवल इतना ही नहीं इन केंद्रों पर मिलने वाली दवाएं गुणवत्ता के लिहाज से भी कहीं ज्यादा बेहतर है। कार्यक्रम में सुभाष चंद्रा फ़ाउंडेशन की ओर से संतोष राजपूत, सूबे सिंह बेनीवाल, अनिल कुमार एवं पवन कुमार मौजूद रहे।