ऑपरेशन क्लीन" मादक पदार्थ तस्करों पर पड़ रहा है भारी । जिला की सीआईए कालांवाली पुलिस टीम की बड़ी कार्रवाई । करीब 50 लाख रुपए की 1220 किलोग्राम डोडा चूरापोस्त का जखीरा बरामद कर, दो तस्करों को किया काबू गांव देसू जोधा को नशा मुक्त व अपराध मुक्त करने के लिए डीएसपी डबवाली द्वारा गोद लिया गया है।

डबवाली, अमित मेहता: पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पित जैन के नेतृत्व में जिला भर में मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान "ऑपरेशन क्लीन" के तहत कार्रवाई करते हुए जिला की सीआईए कालांवाली पुलिस टीम ने गश्त व चेकिंग के दौरान महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर गांव देसूजोधा क्षेत्र में स्थित एक ढाणी से करीब 50 लाख रुपए की 1220 किलोग्राम डोडा चूरापोस्त सहित दो व्यक्तियों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है । गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन के निर्देश पर डीएसपी डबवाली द्वारा देसू जोधा गांव को नशा एवं अपराध मुक्त करने के लिए गोद लिया गया है जिसका सार्थक परिणाम सामने आया है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते डीएसपी डबवाली कुलदीप सिंह बेनिवाल ने बताया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान रणदीप उर्फ काली पुत्र मुख्तयार सिंह व रिछपाल सिंह उर्फ गगा पुत्र प्रीतपाल सिंह निवासियान देसूजोधा के रूप में हुई है । पकडे गए व्यक्ति के खिलाफ थाना शहर डबवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरु कर दी है । डीएसपी कुलदीप सिंह बेनिवाल ने बताया कि सीआईए कालांवाली प्रभारी उप निरीक्षक राजपाल सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गश्त व चेकिंग के दौरान डबवाली क्षेत्र में मौजुद थी । उन्होंने बताया कि इसी दौरान पुलिस पार्टी को महत्वपूर्ण सूचना मिली की गांव देसूजोधा स्थित एक ढाणी में भारी मात्रा में डोडा चूरापोस्त छिपाकर रखा हुआ है और सप्लाई करने के फिराक में है । उक्त सूचना को पाकर पुलिस पार्टी ने तुरंत प्रभाव से गांव देसूजोधा में उक्त स्थान पर दबिश देकर मौका से दो व्यक्तियों को काबू कर करीब 50 लाख रुपए का 1220 किलाग्राम डोडा चूरापोस्त बरामद कर लिया । उन्होंने बताया कि प्रारम्भिंक पूछताछ में पता चला है कि उक्त डोडा पोस्त राजस्थान क्षेत्र से लाया गया था औऱ उसे डबवाली व पंजाब के एरिया में सप्लाई किया जाना था । डीएसपी डबवाली ने बताया कि पकड़े गए दोनों व्यक्तियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान डोडा  चुरापोस्त तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी । डीएसपी कुलदीप सिंह बेनिवाल ने आमजन से भी आहावान  किया है कि बेखौफ होकर नशा बेचने वालों की सूचना पुलिस को दें ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके ।