राजेंद्र शर्मा बने परिषद् के अध्यक्ष

कालांवाली, सिरसा, हरियाणा, मुकेश अरोड़ा:  भारत विकास परिषद् शाखा कालांवाली के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष पद का वार्षिक चुनाव सोमवार को परिषद् के चुनाव पर्यवेशक प्रांतीय संगठन मंत्री सतपाल जग्गा व प्रांतीय संयोजक सतपाल चलाना की देखरेख में तेरापंथ जैनसभा भवन में संपन्न हुआ। चुनाव को लेकर शाखा के 50 सदस्यों में से 18 सदस्यों ने भाग लिया। सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से राजेंद्र शर्मा को शाखा अध्यक्ष, अजय गर्ग को शाखा सचिव, नितिन गोयल को वित्त सचिव चुना गया। इसके अलावा डॉ मीनाक्षी अग्रवाल को महिला संयोजिका का दायित्व सौंपा गया। इस अवसर पर मोहन लाल बांसल, नरेंद्र गर्ग मिंटा, हरीश सिंगला, रवि सागर, पूर्ण नागर, चरणदास चन्नी, अरूण गर्ग आदि मौजूद थे।
फोटो- 7 केएनएल 01 चुनाव को लेकर बैठक में मौजूद परिषद् के सदस्य

-------------------------------------------------------

नई शिक्षा नीति को लेकर आम सभा 10 मार्च को देसू मलकाना में
कालांवाली मुकेश अरोड़ा
आगामी 10 मार्च को हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ व सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा खंड औढ़ा द्वारा देसू मलकाना के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में नई शिक्षा नीति का शैक्षणिक ढांचे पर प्रभाव विषय को लेकर आम सभा आयोजित की जा रही है। इस सभा में कलस्टर के विभिन्न विद्यालयों की विद्यालय प्रबंधन कमेटी के सदस्य, अभिभावक, अध्यापक व अन्य लोग शामिल होंगें।
सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के खंड प्रधान सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम का मकसद एसएमसी कमेटी को संविधान व अलग अलग शिक्षा द्वारा प्रदित अधिकारों के बारे में जागरूक करने के साथ साथ इस बात पर चर्चा करना है कि नई शिक्षा नीति का समाज में क्या प्रभाव रहेगा। नई शिक्षा नीति के माध्यम से बहुत से ऐसे प्रावधान किए जा रहें हैं जिनका सार्वजनिक शिक्षा के पूरे ढांचे पर बहुत ही प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। एसएमसी शिक्षा व्यवस्था की बहुत ही महत्वपूर्ण इकाई है जिसके साथ इस पूरे परिदृश्य पर चर्चा करके ही सार्वजनिक शिक्षा की पंहुच का विस्तार किया जा सकता है। हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ व सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा द्वारा एसएमसी सदस्यों व शिक्षा जगत से जुड़े अन्य लोगों को इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आह्वान किया जा रहा है ताकि सार्वजनिक शिक्षा के रास्ते में उपस्थित चुनौतियों पर विचार विमर्श कर भविष्य की रणनीति तैयार की जा सके।

-----------------------------------------------------------------

 जन औषधि दिवस पर जागरूकता शिविर का आयोजन
कालांवाली मुकेश अरोड़ा
पुरानी मंडी में स्थितप्रधानमंत्री जन औषधि स्टोर पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों के ब्लड प्रेशर व शुगर की जांच की व घर की महिलाओं के लिए सैनेटरी पैड भी बांटे गए। इस दौरान सस्ती दवाईयों व उनकी गुणवत्ता के बारे में चर्चा की।
जन औषधि स्टोर के संचालक अक्षय नांरग ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा खोले गए जन औषधि केंद्रों के परीणाम सकारात्मक आए है। इन केंद्रों पर मिलने वाली दवाएं ब्रांडेड कंपनियों की तुलना में काफी सस्ती है और इनकी गुणवत्ता में भी कोई कमी नहीं है। इन औषधि केंद्रों पर मिलने वाली सभी दवाएं आम व गरीब लोग आसानी से खरीद सकते है। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार अंत्योदय की भावना से कार्य कर रही है। सरकार का उद्देश्य है कि गरीब लोगों के लिए लागू की गई सभी कल्याणकारी योजनाएं अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक आसानी से पहुंच सके। जहां से आम आदमी को आसानी से दवाई उपलब्ध करवाई जा सके। उन्होंने कहा कि पूरे देश में 6 हजार से भी अधिक प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र खोले गए है जिन पर हर महीने एक करोड़ से भी अधिक लोग इन केंद्रों पर जाकर सस्ती व गुणवत्त्सापरक दवाएं खरीद रहे है। इन केंद्रों के माध्यम से खरीदी गई दवाइयों से लोगों को करोड़ों रुपये की बचत हुई है।

------------------------------------------------------------------