हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना तथा पोषण अभियान की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को योजनाओं के क्रियान्वयन बारे आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।
वे सोमवार को लघु सचिवालय परिसर स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंस सभागार में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिलाओं एवं बच्चों के कल्याणार्थ क्रियान्वित की जा रही योजनाओं की समीक्षा कर रही थी। उन्होंने कहा कि संबंधित विभागों के अधिकारी अपने-अपने विभाग से संबंधित किए जाने वाले कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूरा करना सुनिश्चित करें। प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना एवं जननी सुरक्षा योजना के तहत लाभार्थियों को निर्धारित समयावधि में योजना का लाभ प्रदान किया जाए। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत जिले के ईट भटठों पर महिलाओं एवं बच्चों को पौष्टिक आहार वितरित किया जाएगा। उपायुक्त ने वन स्टॉप सेंटर में मुरम्मत कार्य एवं फर्नीचर की व्यवस्था करने के लिए सेंटर प्रभारी बबीता चौधरी को भी निर्देश दिए। बबीता चौधरी ने वन स्टॉप सेंटर में प्रदत्त की जा रही सुविधाओं की जानकारी देते हुए बताया कि यहां पर कोई भी महिला 5 दिन तक रह सकती है। सेंटर में महिलाओं के लिए खाने-पीने और ठहरने की नि:शुल्क व्यवस्था की गई है। किसी भी प्रकार की घरेलू हिंसा से पीड़ित महिला के लिए मेडिकल सहायता, कानूनी सहायता तथा पुलिस सहायता की भी व्यवस्था करवाई जाती है।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त स्वप्रिल रविंद्र पाटिल, उप-पुलिस अधीक्षक प्रियांशु दीवान, मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी अनुष्का मिश्रा, जिला कार्यक्रम अधिकारी अनीता यादव, जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप सिहाग, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ धर्मपाल, जिला समाज कल्याण अधिकारी इंद्रा यादव, पंचायती राज के कार्यकारी अभियंता पेशल शर्मा, जिला समन्वयक जीनेश सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।