यूक्रेन में फंसा विशाल अपने वतन वापस लौटा

कानपुर देहात, लाल सिंह यादव  : यूक्रेन में फंसा किशरवल का एम बी बी एस का छात्र विशाल आज सुबह घर पहुंच गया ।पुत्र को सकुशल देखकर मां ने बेटे को गले लगाकर दुलार किया ।परिवार के बीच आकर विशाल भी भावुक हो गया ।परिजनों ने केक काटकर खुशी जाहिर की ।रनियां के किशरवल गांव निवासी विशाल श्रीवास्तव यूक्रेन में एम बी बी एस करने गया था ।वर्तमान में वह चौथे वर्ष की पढाई कर रहे थे ।पिछले साल घर आने के बाद 15अक्टूबर को वह यूक्रेन गया था ।वहीं, जब रूस ने हमला किया तो वह यूक्रेन में ही फंस गयाथा ।इस बीच वह बस से रोमानिया बार्डर पहुंचा ।विशाल ने बताया कि भीषण ठंड मे रोमानिया बार्डर पर 45घंटे खङे होकर गुजारने पङे ।जहां से वह शनिवार को दिल्ली पहुंचा ।इसके बाद यूपी भवन की हेल्प डेस्क कार से उसे घर भेजा गया ।कार में उसके साथ कानपुर पनकी के तुषार निगम, दिव्यम तिवारी, हरदोई के अनुज पाल भी थे ।सबसे पहले हरदोई में अनुज पाल को छोङा गया।इसके बाद आज सुबह तीन बजे वह घर पहुंचा।जहां मां शशिकान्ती, बहन प्रियंका व नेहा पिता अनिल कुमार ,चाचा धर्मेद्र कुमार व अन्य परिजन उसका इंतजार कर रहे थे।विशाल को देख कर परिवार के लोगों की आखों में खुशी के आँसू आ गए थे  ।पूर्व विधायक डा राम प्रकाश कुशवाहा भी विशाल से मिलने पहुंचे हास्टल के पास गिरा बम थम सी गयी सांस ।विशाल ने बताया कि यूनिवर्सिटी के पास हाॅस्टल है।वहीं पर छात्रों की रूकने की व्यवस्था है ।हाॅस्टल से कुछ ही दूरी पर रूस का बम गिरा तो धमाका सुनकर सांस थम सी गयी।लगा कि किसी भी समय यहां भी बम गिर सकता है ।छात्रों में दहशत का माहौल बना रहा ।हर कोई जल्द से जल्द घर पहुंचना चाहता था।घर आकर राहत मिली है ।