उपायुक्त ने सभी दिव्यांगजनों के यूडीआईडी कार्ड बनाने के आदेश दिए

हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः  उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने दिव्यांगजनों के यूडीआईडी कार्ड (यूनिक डिसेबिलिटी पहचान पत्र) बनाने के लिए जिला एवं उपमंडल स्तर पर शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए।
वे सोमवार को लघु सचिवालय परिसर स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंस सभागार में दिव्यांगों की समस्याओं के समाधान बारे जिला स्तरीय कमेटी की बैठक की अध्यक्षता कर रही थी। दिव्यांगजनों को केंद्र व प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ यूनिक डिसेबिलिटी पहचान पत्र यानी यूडीआईडी कार्ड के माध्यम से दिया जाएगा। उपायुक्त  ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे दिव्यांगजनों के दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी करने के साथ-साथ उनके यूडीआईडी कार्ड बनाने की दिशा में भी जरूरी कार्यवाही करें। उन्होंने दिव्यांगजनों से भी यह अपील की है कि वे शिविर स्थल पर पहुंचकर अपना यूडीआईडी कार्ड अवश्य बनवा लें। उन्होंने जिला रैडक्रॉस सोसायटी के सचिव रविंद्र लोहान को भी निर्देश दिए कि दिव्यांगजनों को ट्राईसाईकिल, व्हील चेयर, बैसाखी, कानों की मशीन आदि उपकरण प्रदान करने के लिए खंड स्तर पर शिविर आयोजित करके उनकी पहचान करें जिला समाज कल्याण अधिकारी इंद्रा यादव ने बैठक में दिव्यांगजनों के बारे में विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त स्वप्रिल रविंद्र पाटिल, मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी अनुष्का मिश्रा, सहायक धर्मबीर सिंह पान्नू, डॉ मुकेश, डॉ पूनम, एडीए राहुल तंवर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गंगवा से प्राध्यापक प्यारे लाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।