गौवंश संरक्षण और संवर्धन के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध : डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा

हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः  श्री योग भगवान कृष्ण कपिला गौशाला में ब्रह्म दर्शी संत श्री उपरामानंद जी महाराज के जन्मोत्सव कार्यक्रम में की शिरकत। हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कहा है कि राज्य सरकार द्वारा गौवंश के संरक्षण और संवर्धन के लिए प्रदेश में ऐतिहासिक कानून बनाया गया है। इस कानून के तहत गौवंश की रक्षा के साथ-साथ उनके संवर्धन के लिए अनेक कार्यक्रम चलाए गए हैं और गोशालाओं को भी आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। श्री योग भगवान कृष्ण कपिला गौशाला में ब्रह्म दर्शी संत श्री उपरामानंद जी महाराज के जन्मोत्सव कार्यक्रम में शिरकत करते हुए उन्होंने यह बात कही। इस अवसर पर मेयर गौतम सरदाना भी उपस्थित थे। अपने सम्बोधन में डिप्टी स्पीकर ने कहा कि पौराणिक शास्त्रों के अनुसार गाय की महिमा बड़ी निराली है। गौ-माता महिमामयी और सभी प्रकार से पूज्य है। गौ-माता की रक्षा करना हमारा परम कर्तव्य है।
श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ कार्यक्रम में भी की शिरकत
डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने श्री श्याम बाबा मंदिर ट्रस्ट बीड बबरान धाम  द्वारा आयोजित श्री मदभागवत कथा ज्ञानयज्ञ कार्यक्रम में भी शिरकत की। उन्होंने कहा कि बर्बरीक और श्रीकृष्ण के संवाद से जुड़े महाभारतकालीन पीपल वृक्ष के दर्शन सौभाग्य की बात है।