हिसार, हरियाणा, राजेन्द्र अग्रवाल: फरीदाबाद चीफ इंजीनियर रामजीलाल ने शनिवार को गोअभ्यारण्य में गायों के बीच 101 किलो पशुचारे से बना केक काट कर अपने बेटे शिवम का जन्मदिन मनाया। इस सुअवसर पर चीफ इंजीनियर सपरिवार गोअभ्यारण्य पहुंचे। महापौर गौतम सरदाना इस अवसर पर विशेष रूप से मौजूद रहे। चीफ इंजीनियर रामजीलाल ने कहा कि हमें अपने जीवन की खुशियां सभी के साथ बाँटनी चाहिये। गायों के साथ बैठकर हमें शुकुन का अहसास होता है। मैं सभी शहरवासियों से अपील करता हु कि अपनी जिंदगी के अहम पलों की खुशियां गोअभ्यारण्य में आकर मनाये। इस दौरान उन्होंने 11 क्विंटल चारा, 2100 रुपये पशुओं की दवाईयों के लिए, 80 किलो दलिया, 5 पेटी गुड़ व 5100 रुपये का दान किया। महापौर गौतम सरदाना ने कहा कि गोअभ्यारण्य में सभी को अपना जन्मदिन या अन्य खुशी के दिनों को मनाना चाहिये।