बाड़मेर राजस्थान, सलमान ख़ान: बालोतरा की यह घटना दिनांक 3.1. 2022 हाजी खान पुत्र मुलेखा जी पूर्व कांग्रेस के पार्षद हाजी खान के साथ 3 तारीख की रात्रि को जबरदस्त मारपीट करके घायल अवस्था में करके अधमरी हालत में मरा हुआ समझकर बालोतरा के जेरलारोड बिजनेस पार्क के आगे छोड़कर टाटा कंपनी का न्यू टेंपो वह मोबाइल फोन वह कुछ रुपए लूट कर ले गए थे। उस घटना के बाद 56 दिन तक जोधपुर के मथुरा दास माथुर हॉस्पिटल में कोमा में रहते हुए 1.3.2022 को उनकी मृत्यु हो गई। बालोतरा पुलिस ने एक मुजरिम देवाराम जाट को गांव खरटिया उसको गुजरात से पकड़ कर गिरफ्तार किया लेकिन उसके साथ कितने लोग थे कहां पर घटना घटित हुई कहां पर मारपीट हुई। किस वजह से मारपीट हुई इसका आज दिन तक हाजी खान के परिवार वालों को नहीं बताया गया। इससे इसका परिवार बहुत सदमे में है कि मेरे बच्चे के साथ क्या हुआ क्या नहीं हुआ और बालोतरा के जनप्रतिनिधि माननीय विधायक साहब मदन जी प्रजापत व केंद्रीय कृषि मंत्री कैलाश जी चौधरी से विशेष अनुरोध है कि इस परिवार को पूरा न्याय दिलाएं और जो राज्य सरकार व केंद्र सरकार से मुआवजा हो वह भी दिलाने में मदद कराने क्योंकि बहुत ही गरीब लड़का था। उनके दो छोटे बच्चे हैं कमाने वाला भी कोई नहीं है। अभी भी उसके घर में लाइट का कनेक्शन नहीं है। इस परिवार के साथ ऐसी घटना घटित की है। कल किसी और परिवार के साथ ना हो बालोतरा पुलिस से भी बाड़मेर के एसपी साहब से भी विशेष अनुरोध है कि इसका पूरा खुलासा करके परिवार को संतुष्ट किया जाए, नहीं तो 11 तारीख को वार्ड नंबर 5 की जनता व समस्त तेली समाज की ओर से और मुस्लिम समाज की ओर से एक शांतिपूर्ण ज्ञापन एसडीम साहब को दिया जाएगा। वह भी माननीय मुख्यमंत्री जी के नाम से इस परिवार के साथ नहीं तो कोई राजनीतिक पहुंच है और ना ही बड़े अधिकारी के साथ पहचान क्योंकि यह बहुत ही गरीब परिवार हैं और एक सीधा-साधा परिवार है। हम समस्त वार्ड नंबर 5 के निवासी बाड़मेर जिले के कलेक्टर साहब एसपी साहब से वह जोधपुर के आईजी साहब वह डीआईजी साहब शेर सोशल मीडिया द्वारा मदद की आशा रखते हैं ।सभी लोगों से निवेदन है कि जितने भी अधिकारी के नंबर हो सब जगह यह खबर पहुंचाने की कृपा करें। कर भला तो हो भला! जय हिंद जय भारत!!