अच्छे संकल्प की कमांड देकर मानसिक रोगों को दूर किया जा सकता है : डा. प्रेम मसंद

        हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः  प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वर विश्वविद्यालय के पीस पैलस परिसर में आपका स्वास्थ्य- आपके हाथ विषय पर दो दिवसीय स्वास्थ्य जागरूकता शिविर के दूसरे दिन माउंट आबू मुख्यालय से आए हुए डॉ प्रेम मसंद ने बताया कि मन को सकारात्मक संकल्पों की कमांड देकर मानसिक बीमारियों से दूर किया जा सकता है । मन को दबाया नहीं जा सकता । मन को सकारात्मक विचारों के द्वारा समझाया जा सकता है। भय और तनाव यह विधि सहायक है । भय में मन को बार-बार यह समझाएं कि मैं शक्तिशाली आत्मा हूं, मुझे कोई नहीं मार सकता , परमात्मा मेरे साथ है, मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। रोगी को  सकारात्मक संकल्प बार-बार करना है । इससे मन मजबूत होगा और धीरे धीरे भय चला जाएगा । उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति अपने पालतू कुत्तों से बात करते रहते हैं उनका ह्रदय स्वस्थ रहता है । उनको हाई ब्लड प्रेशर नहीं होगा । संगीत सुनने से भी हम बीमारियों से बचे रह सकते हैं जो गीत अच्छा लगे तो उसे सुने और उसके साथ गुनगुनाए। खुशी हमें अनेक बीमारियों से बचाती है। कॉमेडी की वीडियो देखें और खुश रहने वाले लोगों के साथ रहे। हमेशा साकारात्मक सोच रखें इससे आपका जीवन स्वास्थ्य, सुंदर और खुशहाल होगा। कार्यक्रम में डॉ एमएल जिंदल, डॉक्टर संदीप राणा,  डॉक्टर सरिता बांटा, डॉ मोनिका बांगा , राजकुमार गांधी ,अशोक गांधी विकास अधिकारी एलआईसी , डॉक्टर सोम प्रकाश, डॉ राजेंद्र विरमानी, रविंद्र कौशिक एसडीओ, सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे