हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः जीवन शैली में परिवर्तन, संतुलित एवं पौष्टिक आहार न लेने और भागमभाग भरी जिंदगी के कारण अधिकतर लोग मोटापे का शिकार होते जा रहे हैं, जिसकी जागरुकता के लिए आधार हस्पताल हिसार में पांचवे समूह परामर्श का आयोजन किया गया! जिसमें आधार मेंटाबालिक सर्जरी सेंटर के एडवांस बेरियाट्रिक सर्जन डॉ दीपक मित्तल एवं एडवांस लैप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ हरीश शर्मा ने मोटापे , उसके कारण व इलाज की निशुल्क परामर्श दी । इसमें हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और आसपास के लोगों ने हिस्सा लिया। बेरियाटिरीक सर्जरी करा चुके लोगों से उनके अनुभव सांझे किये । डॉक्टर शर्मा ने बताया कि मोटापा एक ऐसी बीमारी है जो अपने साथ कई बीमारियों को लेकर आता है। डायबिटीज, उच्च रक्तचाप, शुगर , हार्टअटैक, स्टोक, स्लीप एशिया और दमा जैसी बड़ी बीमारी मोटापे के कारण तेजी से बढ़ती है। डाक्टर मितल ने बताया कि मोटापा आमतौर पर वजन का बढना होता है । इसका आकलन बी एमआई से किया जाता है । जिसका बीएमआई 32.5 से अधिक होता है मोटापे का रोगी होता है । उन्होंने बतलाया कि गैरसर्जिकल पद्धति जैसे डाइट व्यवहार में बदलाव व नियमित व्यायाम आदि से वजन कम न हो या वजन पुन: बढ़ जाता है, तो ऐसे में बेरियाट्रिक सर्जरी मोटापे को कम करने की आधुनिक और सबसे उत्तम तरीका है । इस सर्जरी के 12 से 18 महीने में अतिरिक्त बढ़े हुए वजन का 55 से 85% वजन कम हो जाता है ।