व्यापार को बढ़ावा देने के लिए सरकार को छोटे व्यापारियों को 10 लाख रुपए तक का बिना ब्याज लोन देना चाहिए- बजरंग गर्ग

 हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कान्फैड़ के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को 2022-2023 के वार्षिक बजट में महंगाई व बेरोजगारी पर नियंत्रण पाने के लिए बजट में नियम बनाने की अपील की है। जनता पर महंगाई की मार पर अंकुश लगाने के लिए टैक्सों को कम करने व बेरोजगारों को रोजगार देना चाहिए। सरकार को सरकारी रिक्त पदों की भर्ती के लिए बजट में नियम बनाना चाहिए। बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार की गलत नीति व कोरोना महामारी के कारण प्रदेश में लगातार व्यापार व उद्योग पीछड़ते जा रहे हैं। व्यापार व उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए सरकार को विशेष पैकेज व रियायतें देनी चाहिए। व्यापारी व उद्योगपति जो भी टैक्स भरता है उसका 5 प्रतिशत कमीशन प्रोशान के रूप में सरकार को व्यापारियों को देना चाहिए। छोटे व्यापारी को व्यापार करने के लिए कम से कम 10 लाख रुपए तक का बिना ब्याज लोन देने का बजट में नियम बनाने के साथ-साथ व्यापारियों की दुकान में आग लगने व कोई भी अप्रिय घटना होने पर उसकी आर्थिक नुकसान की भरपाई करने का कानून बजट में बनाया जाए ताकि जो व्यापारी करोड़ों अरबों रुपए सरकार को टैक्स देकर सरकार का खजाना भरता है उसे इस बजट में कुछ राहत मिल सके और प्रदेश में व्यापार व उद्योग बढ़ सके।