हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी के निर्देशानुसार सरकार की ओर से चलाई गई योजनाओं का लाभ तत्काल लाभार्थियों तक पहुंचाने की दिशा में कल्याण विभाग निरन्तर कार्य कर रहा है। जिला कल्याण अधिकारी सीमा रानी ने नारनोंद व हिसार की पंजाबी धर्मशाला स्वयं जाकर परिजनों को मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत लाभार्थियों को 71 हज़ार रुपये की सहायता राशि दी और वर-वधु को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। जिला कल्याण अधिकारी सीमा रानी ने बताया कि लाभार्थियों ने 15 दिन पहले ऑनलाइन फार्म जमा किया था, जिसके बाद उनको शादी के दिन सहायता राशि सरकार द्वारा उपलब्ध करा दी गई।उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा बेटियों की शादी के खर्चे के लिए मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना चलाई गई है। इस स्कीम में सरकार बेटियों की शादी के लिए 71 हजार रपये की आर्थिक मदद देती है। पहले इस स्कीम के तहत 51 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाती थी जिसे बढ़ाकर अब 71 हजार रुपये कर दिया गया है। इस योजना के आवेदन के लिए विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर फार्म के साथ डाक्यूमेंट्स के डीटेल्स अपलोड की जा सकती है। इस अवसर पर सीएमजीजीए अनुष्का मिश्रा, नारनौदं के पूर्व पार्षद चांदीराम सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।