ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह ने यूक्रेन से लौटे छात्रों से मुलाकात की

हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः  ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह ने शनिवार को यूक्रेन से लौटे छात्रों से मुलाकात की। उन्होंने यूक्रेन के चिरनिवित्सी में पढ़ने वाली प्रज्ञा आर्य पुत्री बेगराज, खारकीव नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी की छात्रा सोनिया सांगवान पुत्री ओमप्रकाश सांगवान तथा
यूक्रेन के ओडेसा के छात्र हिमांशु पुत्र रणसिंह से मुलाकात कर सरकार द्वारा उनके लिए किए गए प्रबन्धों की जानकारी ली। सभी ने ऊर्जा मंत्री को अवगत करवाया की केंद्र सरकार द्वारा यूक्रेन से बॉर्डर तक पहुंचने और वहां सुरक्षित स्थल मुहैया करवाने और इसके बाद फ्लाइट का प्रबंध करने जैसी तमाम व्यवस्थाएं की। इसके बाद उन्हें वायुसेना के विमान से हिडन एयरबेस लाया गया, जहाँ हरियाणा सरकार के प्रतिनिधि मौजूद थे। इसके बाद उनके घर तक की वापिसी की व्यवस्था की गई। ऊर्जा मंत्री ने सभी छात्रों को भरोसा दिलाया कि केंद्र व राज्य सरकार उनके भविष्य को लेकर भी जल्द ही कोई सकारात्मक कदम उठाएगी। इस अवसर पर भाजपा नेता रतन सिंह सैनी, लोकसभा प्रभारी संदीप यादव तथा प्रोफेसर ओमप्रकाश सांगवान सहित अन्य गणमान्य नागरिक व छात्रों के परिजन उपस्थित थे।