हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता तथा हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने शनिवार को फतेहचंद महिला महाविद्यालय में आदिगुरू श्री शंकराचार्य ब्लॉक के शिलान्यास के अवसर पर आयोजित समारोह में शिरकत की। इस अवसर पर अपने संबोधन में डॉ कमल गुप्ता ने ‘‘साफ शहर-सुरक्षित शहर’’ का संकल्प दोहराते हुए शहरवासियों से आग्रह किया कि वे अपने शहर को स्वच्छ बनाने में योगदान दें। उन्होंने महाविद्यालय परिवार को नए कोर्स शुरू किए जाने पर अपनी शुभकामनाएं दी।
हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणवीर गंगवा ने शिक्षा के क्षेत्र में महाविद्यालय तथा संस्था के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि यहां से शिक्षा ग्रहण कर अनेक विद्यार्थी राष्ट्र व प्रदेश की उन्नति में अपना योगदान दे रहे हैं। उन्होंने अपनी स्वैच्छिक निधि से कॉलेज के नव भवन निर्माण हेतु गयारह लाख रुपए की राशि दी।
अपने संबोधन में मेयर गौतम सरदाना ने नगर निगम द्वारा चलाए गए अभियान की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अगर हम शहर को स्वच्छ रखेंगे, तो हम स्वस्थ भी रहेंगे और सुरक्षित भी रहेंगे। इसी के दृष्टिगत नगर में स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। आदिगुरू श्री शंकराचार्य ब्लॉक के शिलान्यास समारोह में हवन का भी आयोजन किया गया। हवन संचालन ब्रह्म महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 प्रमोद योगार्थी ने किया। संचालन करते हुए उन्होंने उन ऋषि मुनियों का धन्यवाद किया, जिन्होंने यह परंपरा आज के युग तक पहुँचाई। प्रीतिपाल सर्राफ ने आदिगुरु श्री शंकराचार्य ब्लॉक का शिलान्यास किया। प्राचार्या अनीता सहरावत ने आए हुए अतिथिगणों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन किया।
कार्यक्रम के अंत में प्राचार्या श्रीमती अनिता सहरावत ने सभी अतिथिगणों का धन्यवाद किया तथा शॉल एवं पौधा भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रबन्ध समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे।